कोहरे की मार, 12 घंटे देरी से चली पातालकोट एक्सप्रेस नहीं थम रहा ट्रेन के देरी से चलने का सिलसिला, यात्री परेशान
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा।रेलवे स्टेशन छिंदवाड़ा से दिल्ली रूट पर चलने वाली इकलौती ट्रेन के बुरे हाल हैं। पिछले एक पखवाड़े से यह ट्रेन देरी से छिंदवाड़ा पहुंच रही है, जिसके कारण यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को भी पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन 12 घंटे देरी से चली जिसके कारण यात्रियों को परेशान होना पड़ा, जबकि दर्जनों यात्रियों ने अपनी यात्रा ही निरस्त कर दी।
रेलवे स्टेशन छिंदवाड़ा से मिली जानकारी के अनुसार पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन हर दिन सुबह 6.30 बजे छिंदवाड़ा पहुंचती है, लेकिन शुक्रवार को यह ट्रेन शाम 5.15 बजे पहुंची और शाम 6.30 बजे रवाना हुई। 12 घंटे देरी से ट्रेन चलने की मुख्य वजह रेलवे अधिकारी कोहरा बता रहे हैं। दिल्ली से लगे क्षेत्रों में कोहरा अधिक होने के कारण ट्रेन देरी से चल रही है, जिसका असर हर दिन चलने वाली पातालकोट एक्सप्रेस पर भी पड़ा है।
दिन भर इंतजार, फिर हुए वापस
ट्रेन के देरी से चलने के कारण बहुत से यात्री दिन भर ट्रेन का इंतजार करते हैं, जिसमें से बहुत से लोगों ने अपनी टिकट कैंसिल करा ली। रेलवे स्टेशन छिंदवाड़ा के अलावा ऑन लाइन टिकट भी कैंसिल हुई है। हालांकि यह अच्छी बात रही की इसके कारण छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन से चलने वाली दूसरी ट्रेन प्रभावित नहीं हुईं।
Created On :   7 Jan 2023 5:04 PM IST