- Home
- /
- यात्री 29 जून से कर सकेंगे जनरल...
यात्री 29 जून से कर सकेंगे जनरल टिकट पर सफर
डिजिटल डेस्क, अकोला। अगर आप भी ट्रेनों में जनरल डिब्बों में जनरल टिकट से यात्रा करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। रेलवे प्रशासन ने कोरोना काल से बंद किए गए ट्रेनों के जनरल टिकटों पर 29 जून से फिर से शुरु करने का निर्णय लिया याने ट्रेनों में जनरल कोच लगाए जाएगे। मध्य रेलवे 29 जून से अकोला समेत मंडल से चलने वाली 165 मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्री जनरल टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे। रेलवे बोर्ड ने इसके लिए मंजूरी दे दी है. 29 जून के बाद सभी ट्रेनों में जनरल कोच लगा दिए जाएंगे। बता दें कि रेलवे ने कोरोना काल में मई 2020 में स्पेशल ट्रेनों चलाने की शुरुआत की थी। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सिर्फ रिजर्वेशन से ही यात्रा करने की अनुमति दी गई थी। अब 25 महीने बाद फिर से पहले जैसी सुविधा यात्रियों को मिलने लगेगी।
Created On :   19 March 2022 7:36 PM IST