ट्रेन से लेकर निजी बसों में भी यात्रियों को नहीं मिल रही सीट

Passengers are not getting seats from trains to private buses
ट्रेन से लेकर निजी बसों में भी यात्रियों को नहीं मिल रही सीट
परेशानी ट्रेन से लेकर निजी बसों में भी यात्रियों को नहीं मिल रही सीट

डिजिटल डेस्क,वर्धा । त्योहारों के अवसर पर रेलवे से लेकर निजी ट्रैवल्स में यात्रियों की भीड़ दिखाई दे रही है। ट्रेन में यात्रियों की संख्या ज्यादा होने से  रेलवे प्रशासन ने इन दिनों कर्मचारियों की  छुट्टियां कैंसिल कर दी है।   सामान्य नागरिकों को इस समय ट्रेन से लेकर निजी ट्रैवल्स में भी सीट के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।  छट पूजा  उत्सव  मनाने के लिए लोग अपने गांव तथा शहर बस, रेलवे व निजी ट्रैवल्स  से लौटते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस समय जिले के पास के गांव हो या दूर राज्य के यात्रियों को यात्रा करने के लिए सीट के लिए मारामारी करनी पड़ रही है।

 यात्रियों की संख्या ज्यादा होने से दीपावली के दिन रेलवे विभाग ने रेलवे कर्मचारियों को किसी प्रकार की छुट्टी नहीं दी थी। नागपुर, मुंबई, पुणे समेत दिल्ली व दक्षिण में केरल तक जा रही ट्रेनों में यात्रियों की संख्या  ज्यादा होने से रेलवे फुल चलने की बात मुख्य, टिकट निरीक्षक ने बताई। रेलवे की आरक्षित टिकट बुक करने के लिए यात्रियों की लंबी कतार दिखाई दे रही है। रेलवे की टिकट न मिलने से यात्रियों काे नजदीकी जिले की यात्रा के लिए ट्रैवल्स  का सहारा लेना पड़ रहा है  परंतु दूर जिले के लिए यात्री की पहली पंसद रेलवे ही होने की बात ट्रैवल्स मालिकों ने बताई है। इस समय नजदीकी जिले के गांव में जा रही रापनि की गाड़ियां बंद होने से काफी समस्याअों का सामना करना पड़ रहा है । भले ही रेलवे में कन्फर्म सीट न मिल रही हो फिर भी यात्रियों में अपने गांव  जाने के लिए उत्साह  कम नहीं हुआ है।
 

Created On :   9 Nov 2021 5:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story