- Home
- /
- निजी वाहनों से घिरा परतवाड़ा बस...
निजी वाहनों से घिरा परतवाड़ा बस स्टैंड , लोगों को हो रही परेशानी
डिजिटल डेस्क,अचलपुर अमरावती। अमरावती जिले में दूसरे नंबर का बस स्थानक समझे जाने वाले परतवाडा बस डिपो को निजी यात्री वाहनों ने पूरी तरह घेर लिया है। जिसका खामियाजा एसटी महामंडल को सहना पड़ रहा है, लेकिन इस गंभीर समस्या की ओर डिपो प्रमुख की अनदेखी संदेहास्पद बनी है। परतवाड़ा बस डिपो को काफी महत्व प्राप्त है। इस बस डिपो से हर रोज ग्रामीण क्षेत्र में और लंबी दूरी की गाड़ियों का आवागमन होते रहता है। जिससे इस बस डिपो पर सुबह से देर रात तक यात्रियों की भारी भीड़ लगी रहती है। जिस कारण परतवाड़ा डिपो की तिजोरी में काफी राजस्व जमा होता है।
उल्लेखनीय है कि, इन दिनों परतवाड़ा बस डिपो को निजी बसों द्वारा घेरे जाने से इस राजस्व की बड़ी रकम निजी बस चलानेवालों की जेब में जा रही है। निजी बस चालकों के एजेंट सीधे एसटी डिपो में जाकर यात्रियों को उनकी बसों में लाते हैं। नियम के अनुसार निजी बसों को डिपो से 200 मीटर दूर खड़े रखना जरूरी रहता है, लेकिन यहां बस चालकों की मनमानी इस तरह चल रही है कि, बस प्रवेश द्वार के सामने खड़ी कर उसके एजेंट यात्रियों को डिपो से लाकर निजी बसों में बिठाते हैं। कुछ एजेंट तो यात्रियों को प्रवेश द्वार पर ही रोक लेते हैं।
पुलिस को कई बार पत्र लिखे
परतवाड़ा डिपो के सामने एजेंट द्वारा यात्रियों को रोकने की शिकायतें मिली थी। इस संबंध में संबंधित थाने को कई बार पत्र लिखे, लेकिन दोबारा यात्रियों को रोका गया तो डिपो मैनेजर से कह कर एजेंट पर एफआईआर दर्ज करेंगे। - निलेश बेलसरे, विभागीय नियंत्रक, अमरावती
Created On :   2 Nov 2022 6:58 AM GMT