- Home
- /
- ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वाधिक...
ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वाधिक संवेदनशील हैं परतवाड़ा-अचलपुर
डिजिटल डेस्क, अमरावती । सांप्रदायिक हिंसा फैलाने तथा हर मुख्य त्यौहार पर तनाव निर्माण करने की घटनाओं के चलते जिले का परतवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र अब जिले में सबसे संवेदनशील पुलिस थाने में गिना जा रहा है। दीपावली पर धार्मिक स्थलों के सामने की गई आतिशबाजी के चलते फिर सांप्रदायिक तनाव निर्माण करने के प्रयास के बाद बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की हुई गोपनीय बैठक में पिछले कुछ महीनों से परतवाड़ा व अचलपुर जुड़वानगरी में चलनेवाली गतिविधियों पर मंथन किया गया। इस मंथन के बाद पुलिस ने अब हर मुख्य त्यौहारों के दौरान शांति व सुव्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से यहां के कुख्यात हिस्ट्रीशीटरों को त्यौहार से पहले ही डिटेन करने का निर्णय लिया है। जानकारी के मुताबिक दीपावली के दिन परतवाड़ा के केजीएन मस्जिद के सामने आतिशबाजी करने के चलते दो गुटों में जमकर झड़प हुई। जहां एक-दूसरे पर पत्थराव किया गया। बिगड़ते हालत को देख पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच मोर्चा संभाला। पश्चात दोनों ही गुट के दर्जनों के लोगाें के खिलाफ मामला दर्ज कर अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
घटना की गंभीरता को देख पुलिस अधीक्षक बारगल स्वयं परतवाड़ा थाने में डेरा डाल घटना का जायजा ले रहे थे। जबकि इसके पहले भी ईद के दिन विवादित नारे लगने से काफी मामला बिगड़ा था। अगर इस तरह त्यौहारों में दो समुदाय के बीच सांप्रदायिक जैसी घटना घटित रही तो भविष्य में बड़ी घटना होने से नकारा नहीं जा सकता। ऐसी घटनाओं पर वरिष्ठ स्तर पर खुफिया विभाग की पहले से नजर बनी हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दीपावली के दिन घटित घटना के पश्चात पुलिस वरिष्ठ अधिकारियों के बीच बैठक ली गई। जहां परतवाड़ा व अचलपुर क्षेत्र को जिले में अतिसंवेदशील के तौर पर देखा जा रहा है। ऐसे समय में कानून सुव्यवस्था बनी रहने पुलिस विभाग द्वारा नए सिरे से हिस्ट्रीशीटर कुख्यात आरोपियों की नई सूची तैयार करने के आदेश दिए गए हैं। इसके तहत आनेवाले त्यौहारों में संबंधित हिस्ट्रीशीटर पुलिस के नजरकैद में होंगे।
Created On :   28 Oct 2022 5:33 PM IST