श्रीमद् भागवत कथा सुनने के साथ ही पार्थिव शिवलिंग का किया जा रहा निर्माण   

Parthiv Shivling is being built along with listening to Shrimad Bhagwat Katha
श्रीमद् भागवत कथा सुनने के साथ ही पार्थिव शिवलिंग का किया जा रहा निर्माण   
पन्ना श्रीमद् भागवत कथा सुनने के साथ ही पार्थिव शिवलिंग का किया जा रहा निर्माण   

डिजिटल डेस्क,पन्ना। रैपुरा के ग्राम पाटी खेडा में डॉ. रजनीश शास्त्री के सानिध्य में श्रीमद् भागवत महापुराण एवं असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण किया जा रहा है। इस कथा के श्रोता कन्हैया लाल लोधी, महाराज सिंह लोधी एवं समस्त ग्रामवासी हैं। दिनांक १५ मार्च २०२३ को भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बैंडबाजा व आतिशबाजी के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस आयोजन में दूर-दूर से भक्तगण पहुंचे जिसमें सलैया, बाकल, कटनी, बहोरीबंद, रैपुरा व भरवारा के लोग शामिल रहे। भगवान के पथ के चढ़ावा में ग्राम के लोगों ने बढ़चढक़र हिस्सा लिया। वहीं श्रोतागण भगवान के जन्मोत्सव पर जमकर नाचे। वहीं रैपुरा थाना प्रभारी सुधीर बेगी जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। थाना प्रभारी ने भगवान के जन्म उत्सव पर भगवान शिवजी की बारात का एक गीत भी गाया। 

Created On :   17 March 2023 10:07 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story