वेकोलि कालोनी की इमारत की गैलरी का हिस्सा भरभराकर गिरा

Part of the gallery of Wakoli Colony building collapsed
वेकोलि कालोनी की इमारत की गैलरी का हिस्सा भरभराकर गिरा
चंद्रपुर वेकोलि कालोनी की इमारत की गैलरी का हिस्सा भरभराकर गिरा

डिजिटल डेस्क, घुग्घुस(चंद्रपुर)। घुग्घुस के इंदिरा नगर कालोनी में आज 16 अगस्त को सुबह 9:30 के दरमियान 2 मंजिला इमारत की गैलरी का बहुत बड़ा हिस्सा नीचे गिरने के कारण परिसर में खलबली मच गई। गैलरी का मलबा नीचे गिरा तब दो लोग नीचे ही खड़े थे, सौभाग्य से समय पर हटने के कारण वह बच गए। अन्यथा अनहोनी हो सकती थी। जिस इमारत में यह घटना हुई, उसमें वेकोकि कर्मचरी एम क्यू क्वाटर नंबर 120 में अशोक बरडे, एम क्यू क्वाटर नंबर 119 में नीलेश महूरे, एम क्यू क्वाटर नंबर 118 में वामन पराते, एम क्यू क्वाटर नंबर 117 में अतुल तुपे, एम क्यू क्वाटर नंबर 116 में महेश जामदार ,एम क्यू क्वाटर नंबर 115 में उषा बोबडे, एम क्यू क्वाटर नंबर 114 में भास्कर ओडापेल्ली, एम क्यू क्वाटर नंबर 113 में पंचपुल्ला येल्लाया रहते है। ऊपर के 4 क्वार्टरो के आगे की गैलरी गिर जाने के कारण अब घर आने जाने में नीचे गिरने का भय बना हुआ है। इन इमारत में रहने वालों ने गैलरी गिरकर जनहानि होने की शिकायत 2 साल पहले से वेकोलि के सब एरिया मैनेजर ओमप्रकाश फुलारे, सिव्हिल अधिकारी सुनील कुमार से की। कुछ दिनों पूर्व भी 2 जुलाई को भी गैलरी कभी भी गिर सकती है कि शिकायत लिखित व अधिकारियों से मिलकर की। परंतु ध्यान नही दिया गया। आरोप है कि, वेकोलि के अधिकारियों को केवल अधिकारियों की कॉलोनी की चिंता है कर्मचारियों की नहीं।

कर्मचारियों की कॉलोनियों की हालत अत्यधिक खराब है। दुर्घटना की खबर अधिकारियों को देने के बाद भी अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचने के कारण नागरिकों में रोष व्याप्त है। बता दंे कि, घुग्घुस में वेकोली अधिकारियों व कर्मचारियों के रहने के लिए कॉलोनियां बनाई गई है। जिसमें इंदिरा नगर, राम नगर ,सुभाष नगर ,गांधी नगर  आदि का समावेश है। इन कालोनियों का निर्माण हुए 20 से 25 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है। जिसके कारण कई इमारत की हालत जर्जर हो गई है। कालोनियों की न समय पर मरम्मत की जाती है ना ही सही देखभाल जिसके  कारण आए दिन इन कॉलोनीयो में छोटे बड़े हादसे होते रहते हैं।  हादसों के कारण कर्मचारियों व उनके परिवार को डर के साए में जीना पड़ रहा है।
 
 

Created On :   17 Aug 2022 2:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story