कार्रवाई के भय से दिनभर बंद रहे गड़चिरोली के पानठेले 

Pantheles of Gadchiroli remained closed for the whole day due to fear of action
कार्रवाई के भय से दिनभर बंद रहे गड़चिरोली के पानठेले 
सड़कों पर सन्नाटा कार्रवाई के भय से दिनभर बंद रहे गड़चिरोली के पानठेले 

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली।  विश्व तंबाकू विरोधी दिवस के मौके पर पानठेला धारकों पर संबंधित विभाग द्वारा कार्रवाई करने की संभावना को देखते हुए दिन भर पानठेला धारकों ने अपनी दुकानें बंद रखी, जिसके कारण शहर के मुख्य चौराहों समेत अन्य स्थानों पर दिन भर सन्नाटा छाया रहा।  बता दें कि, सुगंधित तंबाकू समेत खर्रा और गुटखे की बिक्री पर सरकार ने प्रतिबंध लगाया है। बावजूद इसके गड़चिरोली शहर में इसकी धड़ल्ले से बिक्री हो रही है। पानठेले में इन दिनों गुटखा, सिगरेट, खर्रा समेत सुगंधित तंबाकू बड़ी आसानी से पाया जा रहा है। मंगलवार को विश्व तंबाकू विरोधी दिवस होने के कारण कार्रवाई के भय से शहर के सभी पानठेला धारकों ने दिन भर अपनी दुकानें बंद रखी।  
 

Created On :   1 Jun 2022 3:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story