आखिरकार माधव नेशनल पाक के लिए रवाना हुई पन्ना की बाघिन

Pannas tigress finally left for Madhav National Pak
आखिरकार माधव नेशनल पाक के लिए रवाना हुई पन्ना की बाघिन
पन्ना आखिरकार माधव नेशनल पाक के लिए रवाना हुई पन्ना की बाघिन

डिजिटल डेस्क,पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व की लगभग दो-ढाई वर्ष की एक बाघिन को आज दोपहर में ट्रेंकुलाइज कर उसे रेस्क्यू वाहन से माधव नेशनल पार्क के लिए रवाना कर दिया गया है। पूर्व में जिस बाघिन को यहां भेजा जाना था उसको जख्म होने की वजह से विगत 10 मार्च को नहीं भेजा जा सका। ऐसी स्थिति में अब दूसरी युवा बाघिन को पूरे तीन दिन बाद भेजा गया है। क्षेत्र संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व ब्रजेन्द्र झा ने जानकारी देते हुए बताया कि दो साल की बाघिन पी-141(१२) को आज दोपहर पन्ना टाइगर रिजर्व के चंद्रनगर रेंज के मोटा चौकन में ट्रेंकुलाइज किया गया। बाघिन का स्वास्थ परीक्षण करने के उपरांत पन्ना टाइगर रिजर्व के वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ. संजीव कुमार गुप्ता की निगरानी व देखरेख में बाघिन को रेस्क्यू वाहन से भेजा गया है। बाघिन को लेकर पन्ना टाइगर रिजर्व का रेस्क्यू वाहन शाम को लगभग 4 बजे चंद्रनगर रेंज से रवाना हुआ। जिसके रात्रि 12 बजे तक माधव नेशनल पार्क पहुंचने की संभावना है। रेस्क्यू वाहन के साथ वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ. संजीव कुमार गुप्ता, परिक्षेत्र अधिकारी पन्ना कोर राहुल पुरोहित के अलावा पन्ना टाइगर रिजर्व का रेस्क्यू दल भी बाघिन के साथ माधव नेशनल पार्क शिवपुरी के लिए रवाना हुआ है। गौरतलब है कि पन्ना की बाघिन को निर्धारित तिथि के मुताबिक 10 मार्च को माधव नेशनल पार्क शिवपुरी भेजा जाना था लेकिन ऐसा संभव नहीं हुआ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विगत 10 मार्च को माधव नेशनल पार्क में एक नर व एक मादा बाघ को छोडा था। यहाँ पहले चरण में एक साथ तीन बाघ छोडे जाने थे जिनमें पन्ना की बाघिन भी शामिल थी लेकिन पन्ना से बाघिन जब नियत दिनांक को नहीं पहुंची तो राज्य के ही बांधवगढ और सतपुडा नेशनल पार्क से लाए गए एक मादा और एक नर बाघ को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा छोडा गया। अब पूरे तीन दिन बाद पन्ना की युवा बाघिन भी माधव नेशनल पार्क के लिए रवाना हुई है जो वहां पहुंचकर अपने नए आशियाने में राज करेगी। वह वहां के बाघों के संसार को आबाद करने में भी अहम् भूमिका निभाएगी। 

Created On :   14 March 2023 11:02 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story