पन्ना की बेटी निधि पाण्डेय ने किया नाम रोशन

Pannas daughter Nidhi Pandey made the name illuminated
पन्ना की बेटी निधि पाण्डेय ने किया नाम रोशन
ग्राम ककरहटी पन्ना की बेटी निधि पाण्डेय ने किया नाम रोशन


डिजिटल डेस्क पन्ना। पन्ना जिले के गुनौर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम ककरहटी के दिनेश कुमार पाण्डेय उर्फ  दानी महाराज की पुत्री निधि पाण्डेय का चयन तीसरी बार पन्ना जिले सेटीएस के रूप में ंसेना के जवानों को प्रशिक्षण देने के लिए हुआ है। आर्थिक रूप से कमजोर माता-पिता ने बेटी ने पढाई में कभी भी अपनी परेशानियों को आगे नहीं आने दिया। वर्तमान में आईटीआई में अपनी सेवाएं दे रही है। निधि पाण्डेय भोपाल में तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त कर अमृतसर पंजाब के लिए रवाना हुई जहां पर 154 छात्रों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगें। इसके अतिरिक्त मॉं तुझे प्रणाम योजना के अंतर्गत इनका चयन हुआ है इसकी की उपलब्धि पर परिजनों सहित समस्त ग्रामवासियों एवं शहर में हर्ष व्याप्त है। 

Created On :   5 Nov 2022 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story