11 से 17 अप्रैल तक ‘आइकॉनिक वीक’ का आयोजन करेगा पंचायती राज मंत्रालय

Panchayati Raj Ministry to organize Iconic Week from April 11 to 17
11 से 17 अप्रैल तक ‘आइकॉनिक वीक’ का आयोजन करेगा पंचायती राज मंत्रालय
‘पंचायतों के नवनिर्माण का संकल्पोत्सव’ 11 से 17 अप्रैल तक ‘आइकॉनिक वीक’ का आयोजन करेगा पंचायती राज मंत्रालय

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय पंचायती राज मंत्रालय आजादी का अमृत महोत्सव को यादगार बनाने के उद्देश्य से 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक जन-भागीदारी की भावना से जन-उत्सव के रूप में आइकॉनिक वीक का आयोजन करेगा। आइकॉनिक वीक के उत्सव का विषय ‘पंचायतों के नवनिर्माण का संकल्पोत्सव’ है।

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू 11 अप्रैल को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण के बारे में राष्ट्रीय हितधारक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। आइकॉनिक वीक समारोह के दौरान 7 राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।  केन्द्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह, महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, पंचायती राज राज्य मंत्री कपिल पाटील और फग्गन सिंह कुलस्ते सम्मेलन में प्रमुखता से भाग लेंगे।


  

  
 


 

Created On :   9 April 2022 7:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story