पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक सामूहिक अवकाश पर गए 

Panchayat secretary and village employment assistant went on mass leave
पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक सामूहिक अवकाश पर गए 
पवई पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक सामूहिक अवकाश पर गए 

डिजिटल डेस्क,पवई नि.प्र.।  प्रदेश में इन दिनों विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सभी कर्मचारी संगठन अपनी मांगों को मंजूर करवाने तरह-तरह के प्रयास कर रहे हैं इसी को लेकर सोमवार को मध्य प्रदेश पंचायत सचिव संगठन राज्य इकाई के आवाहन पर अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर जनपद पंचायत पवई के समस्त पंचायत सचिव 14 दिन के अर्जित अवकाश पर चले गए हैं उनका कहना है की यदि उनकी  मांगें पूर्ण नहीं की जाती तो वह आगे आंदोलन करने पर बाध्य होंगे। इसी तरह ग्राम रोजगार सहायक भी अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं जिससे दोनों ही संगठनों द्वारा जनपद अपनी मांगों के लिए नारे बाजी करते हुए जनपद पंचायत अध्यक्ष मोहनी आनंद मिश्रा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक मौजूद रहे। ज्ञापन प्राप्त होने की जानकारी देते हुए जनपद अध्यक्ष ने कहा कि दोनों ही संगठनों की मांगों को लेटर पैड के माध्यम से मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा।

Created On :   21 March 2023 12:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story