पंचायत समिति ने सरपंचों की समस्या का नहीं लिया संज्ञान

Panchayat Samiti did not take cognizance of the problem of Sarpanches
पंचायत समिति ने सरपंचों की समस्या का नहीं लिया संज्ञान
भंडारा पंचायत समिति ने सरपंचों की समस्या का नहीं लिया संज्ञान

डिजिटल डेस्क, लाखनी (भंडारा) । तहसील के सरपंचों को आनेवाली विविध समस्याओं को हल करने के लिए सरपंच संगठन का शिष्टमंडल गटविकास अधिकारी से मिलने पहंुचा तो उनके छुट्‌टी पर होने की बात पता चली। परंतु विस्तार अधिकारी पंचायत तथा स्थापत्य अभियांत्रिकी सहायक से भेंट लेकर उनके सामने समस्याएं रखी गई। इस दौरान सरपंच के कई बार बताने पर भी पीने के पानी की व्यवस्था नहीं की गई। सरपंच को पंचायत समिति में मान सम्मान न देने के कारण सरपंच संगठन द्वारा पंचायत समिति प्रशासन का निषेध पंजीयन किया गया है। 

अपने सरकार सेवा केंद्र अंतर्गत कंम्यूटर परिचालकों के मानधन न देने के कारण कई दिन से उनकी हड़ताल शुरू होने से ग्रापं के कार्य लंबित है। घरकुल प्रपत्र ड सूची संबंध चर्चा करने के लिए सरपंच संगठन के शिष्टमंडल गटविकास अधिकारी पंचायत समिति लाखनी से मिलने गए थे। परंतु वह छुट्‌टी पर होने से पंचायत विस्तार अधिकारी प्रमोद हुमने, तथा स्थापत्य अभियांत्रिकी सहायक आर. जी. कानडे के साथ पंचायत समिति सभागृह में चर्चा की गई। चर्चा में शिष्टमंडल ने बताया कि बहुत समय तक प्यासा रहना पड़ा। परंतु पीने के पानी की व्यवस्था नहंी की गई। 
संगठन ने पंचायत समिति प्रशासन पर सरपंच के साथ हमेशा दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया।

इस मामले से व्यथित होकर सरपंच संगठन के पदाधिकारियों ने जोर-जोर से चिल्लाकर सभा त्याग के सभापति प्रणाली सार्वे तथा उपसभापति गिरीश बावनकुले के कक्ष में जाकर सरपंच के साथ होने वाले भेदभाव पर चर्चा कर विरोध जताया है। इस समय सरपंच संगठन के कोषाध्यक्ष नरेंद्र भांडारकर, उपाध्यक्ष परसराम फेंडरकर, लोहारा के सरपंच नरेश फुंडे, सिपेवाडा के सरपंच तेजराम धुर्वे, रेंगेपार/कोहली के सरपंच मनोहर बोरकर, धाबेटेकड़ी की सरपंच दीपा खंडाते, पोहरा के सरपंच रामलाल पाटनकर, मांगली के सरपंच प्रशांत मासुरकर, मचारणा के सरपंच संगीता घोनमोडे, न्याहारवानी की सरपंच वीना नागलवाडे, परसोडी के सरपंच रेवता पटले, भूगांव की सरपंच संगीता बारस्कर, वाकल के सरपंच टीकाराम तरारे, बोरगांव के सरपंच खेडीकर, सेलोटी के सरपंच देवनाथ निखाडे, चान्ना के उपसरपंच अनिकेत गोस्वामी, रेंगोला की ग्रामपंचायत सदस्य पूर्णिमा फुलेकर समेत 25 से 30 सरपंचों का शिष्टमंडल में समावेश था। यह जानकारी संगठन के कोषाध्यक्ष नरेंद्र भांडारकर ने दी।  
 

Created On :   30 May 2022 7:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story