- Home
- /
- बड़वानी: पंचमुखी हनुमान पहाड़ी पर...
बड़वानी: पंचमुखी हनुमान पहाड़ी पर लगे पाम के पौधे

डिजिटल डेस्क, बड़वानी। बड़वानी आशाग्राम की पहाड़ी पर स्थित 51 फीट उंची पंचमुखी हनुमान जी की प्रतिमा के सामने 8 - 8 फीट उंचे पाम के पौधो का रोपण नगरपालिका सीएमओ श्री कुशलसिंह डोडवे, व्यास परिवार के सदस्य श्री पंकज व्यास उनकी पत्नि श्रीमती भावना व्यास एवं पुत्र मास्टर गौरिक व्यास, आशाग्राम के जनसम्पर्क अधिकारी श्री सचिन दुबे एवं जनसम्पर्क विभाग के श्री एमएल डावर तथा आशाग्राम संस्था के अन्य पदाधिकारियों ने मिलकर किया है। ज्ञातव्य है कि हनुमान जी की प्रतिमा के सामने बगीचा निर्माण का कार्य विभिन्न चरणो में प्रारंभ है, जिसके तहत हनुमान प्रतिमा के सामने दूब घास, आकाश नीम सहित लगभग 250 विभिन्न पौधे पूर्व में लगाये गये है, वहीं अब रिटर्निग वाल के सामने 9 पाम के पौधे एवं रिटर्निग वाल के 18 आर्च में बोगनविलिया के पौधे लगाने का कार्य प्रारंभ किया गया है। जिसके कारण सम्पूर्ण बड़वानी से दिखाई देने वाला यह स्थिल गर्मी के दौरान भी रंग-बिरंगा नजर आयेगा।
Created On :   8 Oct 2020 2:10 PM IST