- Home
- /
- जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने पुंछ में...
जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने पुंछ में किया सीजफायर उल्लंघन, फायरिंग में सेना का लांस नायक शहीद
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कृष्णाघाटी सेक्टर में पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है। LoC पर पाकिस्तान द्वारा की गई फायरिंग में एक जवान शहीद हो गया। बॉर्डर पर भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया।
Jammu and Kashmir: Lance Naik Karnail Singh lost his life in an incident of ceasefire violation by Pakistan in Krishna Ghati Sector last night, says Defence PRO, Jammu. https://t.co/bSYb0AWc4s pic.twitter.com/MVZaV65NG9
— ANI (@ANI) October 1, 2020
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन की घटना में भारतीय सेना के लांस नायक करनैल सिंह की जान चली गई। जबकि एक जवान घायल हो गया। घायल हुए रायफलमैन विरेंद्र सिंह की आंख में चोट लगी है। फिलहाल घायल जवान को अभी राजौरी के आर्मी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। सेना ने शहीद करनैल सिंह को सलाम किया और जानकारी दी, पाकिस्तान की ओर से जारी फायरिंग में 30 सितंबर को उन्होंने देश के लिए बलिदान दिया। सुरक्षाबलों ने शहीद जवान के परिवार से बात की है।
नौगाम सेक्टर में सीजफायर उल्लंघन
कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर में एलओसी के पास पाकिस्तान द्वारा एक संघर्ष विराम उल्लंघन के बाद दो सैनिक शहीद हो गए, जबकि चार घायल हुए हैं।
Jammu and Kashmir: Two soldiers died, four injured after Pakistan initiated an unprovoked ceasefire violation along LoC in Nowgam Sector, Kupwara this morning. Indian Army is retaliating.
— ANI (@ANI) October 1, 2020
इससे पहले सोमवार को कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर बिना किसी उकसावे के फायरिंग कर दी, जिसमें भारतीय सेना का एक जवान घायल हो गया। 5 सितंबर को पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पुंछ जिले के तीन सेक्टरों में हथियारों और मोर्टारों का इस्तेमाल कर जमकर गोलाबारी की थी।
Created On :   1 Oct 2020 8:51 AM IST