पाकिस्तानः तहरीक-ए-लब्बैक के नेता साद रिज़वी की रिहाई टली

Pakistan: Tehreek-e-Labbaq leader Saad Rizvis release postponed
पाकिस्तानः तहरीक-ए-लब्बैक के नेता साद रिज़वी की रिहाई टली
पाकिस्तानः तहरीक-ए-लब्बैक के नेता साद रिज़वी की रिहाई टली

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान में फ्रांस के राजदूत को देश से निकाले जाने का अल्टिमेटम देने वाले प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-लब्बैक के नेता मौलाना साद रिजवी की रिहाई टल गई है।

इस्लामाबाद में मौजूद बीबीसी संवाददाता शुमाइला जाफरी के मुताबिक़ वे अभी भी पंजाब पुलिस की हिरासत में हैं। पहले ऐसी रिपोर्टें आई थीं कि उन्हें रिहा कर दिया गया है।

हालांकि मंगलवार को तहरीक-ए-लब्बैक की मांग पर पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली में फ्रांस के राजदूत को देश से निकाले जाने के मसले पर एक प्रस्ताव पारित किया गया। पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली ने एक प्रस्ताव पारित कर ये मांग की है कि फ्रांसीसी राजदूत को देश से निकाले जाने के मुद्दे पर ज़रूर बहस की जानी चाहिए।

प्रस्ताव में ये कहा गया कि सभी यूरोपीय देशों खासकर फ्रांस को पैगंबर मोहम्मद के आदर से जुड़ी संवेदनशीलता के बारे में बताया जाना चाहिए। पाकिस्तान को अन्य मुस्लिम देशों को साथ लेकर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी इस बारे में बातचीत करनी चाहिए।

Created On :   20 April 2021 11:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story