- Home
- /
- सड़क हादसे में कालेज छात्रा की...
सड़क हादसे में कालेज छात्रा की दर्दनाक मौत
डिजिटल डेस्क, अमरावती। गाडगेनगर थाना क्षेत्र के कठोरा नाका परिसर में हुए भीषण सड़क हादसे में एक कॉलेज छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अज्ञात चौपहिया वाहन के चालक ने अचानक ब्रेक लगाने से स्कूटी सवार कॉलेज छात्रा का संतुलन बिगड़ने से वह नीचे सड़क पर गिर पड़ी थी। उसी समय पीछे से आ रही सिटी बस ने उसे रौंदते हुए बस का पहिया उसके सिर पर से गुजरा। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृत युवती का नाम तिवसा निवासी नेहा इंगोले(18) होकर वह वीएमवी महाविद्यालय की छात्रा थी। इस घटना से मृत नेहा का परिवार सदमे में हंै। इधर, जिले में रविवार और सोमवार को अमरावती शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र के शिरखेड, खोलापुर व कुर्हा थाना परिसर में घटित अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में महाविद्यालयीन छात्रा के साथ दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तिवसा निवासी नेहा इंगोले यह वीएमवी महाविद्यालय की छात्रा थी।
हमेशा की तरह सुबह में कॉलेज पहुंची तथा दोपहर 3 बजे कालेज छुटने के बाद अपने स्कूटी से वापस गांव की ओर जाने के लिए निकली थी। तभी गाडगे नगर थाना क्षेत्र के कठोरा नाका परिसर से थोड़े दूरी पर नेहा के स्कूटी के सामने चल रहे एक चौपहिया वाहन के चालक ने अचानक ब्रेक लगाया। जिससे नेहा के स्कूटी का संतुलन बिगड़ने से वह नीचे सड़क पर गाड़ी समेत गिर पड़ी। उसी समय पीछे से आ रही सिटी बस का पहिया नेहा के सिर पर से चला गया। हादसे में बुरी तरह से घायल नेहा की जगह पर ही मौैत हो गई। घटना के बाद नागरिकों ने तुरंत नेहा को जिला अस्पताल में पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक जांच कर उसे मृत घोषित किया। घटना की जानकारी नेहा के परिजनों को मिलते ही कुछ ही देरी में उसके परिजन अस्पताल में पहुंचे। जहां बेटी का शव देेख उसके परिजन सदमे में है। इस घटना को लेकर गाडगेनगर पुलिस ने सिटी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की हैं।
Created On :   13 Dec 2022 4:07 PM IST