- Home
- /
- पचमढ़ी आर्मी कैंप से राइफल चुराकर...
पचमढ़ी आर्मी कैंप से राइफल चुराकर भागे दोनों आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, भोपाल। पचमढ़ी सेना कैंप से राइफल और कारतूस चुराकर भागे दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान हरप्रीत सिंह और जगतार उर्फ जग्गा के रूप में हुई है। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी पंजाब भाग गए थे। जहां होशंगाबाद एटीएस और पंजाब पुलिस ने होशियारपुर के मियाणी से उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों के पास से चोरी की गए दो रायफल, तीन मैगजीन और तीन कारतूस भी बरामद कर लिए है। इसके पहले मामले में सुराग लगने के बाद एटीएस और इंटेलिजेंस ब्यूरो सहित जिले की पुलिस टीम ने पंजाब के होशियारपुर में डेरा डाला था। जहां पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपियों को पकड़ लिया।
बता दें हरप्रीत सिंह और जगतार उर्फ जग्गा खुद को आर्मी ऑफिसर बताकर पचमढ़ी आर्मी कैंप में दाखिल हुए थे। जहां से दोनों राइफल और कारतूस चुराकर भाग गए। आरोपियों को भागने में मदद करने वाले ड्राइवर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़ा गया ड्राइवर बदमाशों को पचमढ़ी लेकर आया था।
Created On :   10 Dec 2019 12:57 PM IST