सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ पर साईकल रैली का आयोजन!

Organizing a cycle rally on the birth anniversary of Sardar Vallabhbhai Patel, National Unity Day!
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ पर साईकल रैली का आयोजन!
राष्ट्रीय एकता दिव सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ पर साईकल रैली का आयोजन!

डिजिटल डेस्क | सागर खेल और युवा कल्याण विभाग तथा जिला प्रशासन सागर एवं साईकल क्लब के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को स्व0 सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मतिथी को ’’राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाने के लिए साईकल रैली का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय एकता दिवस के इस अवसर पर साईकल रैली का आयोजन ‘‘हमाओ सागर‘‘ कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक के पास से प्रारंभ की गई। जिसमें अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री प्रदीप अबिद्रा, एडवोकेट श्री वीनू राणा रोटरी क्लब सागर साईकल क्लब के श्री महेश तिवारी, सहित साईकल क्लब के सदस्यों एवं खेल और युवा कल्याण विभाग सागर के विभिन्न प्रशिक्षण केन्द्रो के खिलाडि़यों ने भाग लिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी सागर द्वारा किया गया।

साथ ही राष्ट्रीय एकता दिवस के आयोजित की जाने वाली साईकल रैली के उद्देश्य को बताया गया। तथा रैली के रूट से अवगत कराया गया। तत्पश्चात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह ने अपने उद्बोधन में सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता को बनाये रखने का संदेश दिया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन ने सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा राष्ट्रीय अखंडता एवं एकता के बताये गये रास्ते पर, तथा समाज में वैमानस्यता को छोड़कर आगे बढ़ने के संदेश को सर्वोपरी बताया। बच्चों व युवाओ का उत्साहवर्धन करने हेतु अपर कलेक्टर अखिलेश जैन खुद भी साइकिल से रैली में शामिल हुए ,हेलमेट लगाकर बच्चो के बीच पूरे उत्साह से नारे लगाते हुए व साइकिल चलाते हुए शामिल हुए। अपर कलेक्टर को इस तरह देख सभी साइकलिस्ट काफी खुश हुए वहीं राहगीरों, दुकानदारों में भी एक अच्छा सन्देश गया।

राष्ट्रीय एकता की शपथ के साथ रैली का आयोजन हुआ इसमे साइकिल चलायें,सेहत बनाये-पर्यावरण बचाये के नारों के साथ साइकलिस्ट ने लोगो का ध्यान आकर्षित हुआ हमाओ सागर पार्क तहसीली से शुरू होकर , गोपालगंज, तीन मढिया होते हुए खेल परिसर पर समापन हुआ। एक टीम मोतीनगर से बड़ा बाजार,कटरा,राधा तिराहा,सिविल लाइन में भी भृमण करते हुए लोगो को सन्देश दिया। रैली में 80 से अधिक साइकलिस्ट शामिल हुए। सभी युवा साथियो को अपर कलेक्टर ने दीपावली की शुभकामनाओ के साथ लगातर साइकिल चलाते रहने,पर्यावरण संरक्षण व सेहतमंद जीवन के लिए प्रेरित किया।

तत्पश्चात सभी उपस्थित प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गयी एवं हरी झंड़ी दिखा कर साईकल रैली को रवाना किया गया। साईकल रैली मुख्य मार्गो से होते हुई खेल परिसर पर समाप्त हुई। इस रैली को सफल बनाने में श्री प्रेमनेती राय, श्री मंगल सिंह यादव, श्रीमती सीमा चक्रवर्ती, श्री श्यामलाल पाल, श्री उमेश मोर्य, श्री नफीस खान, श्री करने पटेल, श्री महेन्द्र सिंह राजपूत, श्री चंदन मोरे, श्रीमती अंजली सिंह, श्री रंजीत बैन, श्री भीकम पटेल, श्री मिथलेश यादव, श्री रामबाबू विश्वकर्मा, श्री विवेक सेन, श्री बद्री प्रसाद आदि का सहयोग रहा।

Created On :   1 Nov 2021 4:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story