इको फ्रेन्डली गणपति मूर्ति कार्यशाला का आयोजन

Organized Eco Friendly Ganpati Idol Workshop
इको फ्रेन्डली गणपति मूर्ति कार्यशाला का आयोजन
पुरस्कार वितरित इको फ्रेन्डली गणपति मूर्ति कार्यशाला का आयोजन

डिजिटल डेस्क, खामगांव ।  ए.के.नेशनल हाइस्कूल में  ईको फ्रेण्डली गणपति मूर्ति कार्यशाला का आयोजन ए.के.नेशनल हाइस्कूल, लायन्स क्लब खामगांव, संस्कृति एवं फोटोग्राफर एसोसिएशन खामगांव के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।  कार्यशाला में छात्र, अभिभावक बड़े पैमाने पर शामिल हुए थें।   उपक्रम में शामिल स्पर्धकों को कलाध्यापक संजय माधव गुरव ने मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण बहुत सादगी च आसान तरीके से किया। उपस्थित सभी छात्रों ने सुंदर तथा आकर्षक गणेश मूर्तियों का निर्माण किया। कार्यशाला का रूपांतर स्पर्धा में कर प्रथम ग्यारह स्पर्धकों को सिल्वर क्वाइन देकर सम्मानित किया गया तथा व्दितीय दस स्पर्धकों को पोस्टर कलर बाक्स  तथा तृतीय दस स्पर्धकों को आकर्षक पंछियों के घोसले देकर सम्मानित किया गया । प्रथम क्रमांक 11  चांदी के सिक्के - अर्थव अग्निहोत्री, अविनाश शेलके, नीता छलवादी, देवांवर जोध, हरिश देशमुख, शशांक अग्रवाल, युवराज जाधव, अमर भोंडे, लतीफ गुडमलवार, देवेंद्र जाधव, मंगला गुरव, द्वितीय क्रमांक 10 पोस्टर कलर बाक्स - आराध्ये बंड, कोमल मोरे, अंजली करांचे, रूणझुण गवई, दीप कांबले, सिध्द याद्वारे, वैष्णवी ढोले, माधवी सारसर, सानिका मिसाल, देवेंद्र जाधव तृतीय क्रमांक चिडिया के घोसले - स्वरूप बोंडे, प्रियांश सोलंके, ऋतुजा क्षीरसागर, सेजल भोंडे, हरीश देशमुख, चंचल खंडागडे, ज्योति निमकर्डे, पलक माकोडे, सुमित भोसले, युवराज जाधव इस प्रकार से कुल 31 पुरस्कार एवं शामिल सभी स्पर्धकों को आकर्षक प्रमाणपत्र दिए गए। इस समय प्राचार्या प्रविणा शहा, ला. अध्यक्ष वीरेन्द शहा, ला. नरेश चोपडा, ला. उज्वला उमरकर, झोन चेअर परसन ला. अजय एम. अग्रवाल, ला. डिम्पल शहा, ला. संजय उमरकर, ला. अभय अग्रवाल, ला. अजय एस. अग्रवाल, ला. दिव्या अग्रवाल, ला. सरिता अग्रवाल, प्रकल्प प्रमुख-आकाश अग्रवाल, वैभव गणात्रा, राजकुमार गोयनका, फोटोग्राफर एसोसिएशन के सुशिल बडेरे, दिनेश उखडकर, विजय खंडागले, तुषार जोशी, सचिन बडेरे, अभय जोध, प्रविष्ट जमदाडे, श्रृती काजले, रूपाली वानखडे, जागृत मोमाया, प्रकाश सोलंके आदि उपस्थित थे। ऐसी जानकारी प्रसिद्धी प्रमुख ला. राजकुमार गोयनका ने दी। 

Created On :   25 Aug 2022 12:15 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story