- Home
- /
- मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व...
मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता हेतु कार्यशाला का आयोजन
डिजिटल डेस्क पवई नि.प्र.। राष्ट्रीय स्तर पर राज्य शासन के दिशा-निर्देशानुसार मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के परामर्शदाता एवं नामांकन समितियों के सदस्यों की कार्यशाला का आयोजन हार्टफुलनेस सेंटर कान्हा शांति वनम हैदराबाद में किया जा रहा है। जिसमें पांच दिवसीय कार्यशाला में समाजसेवा से जुड़े लोगों को उनके व्यक्तित्व कार्य करने के हुनर को किस तरह विकसित किया जाए यह प्रशिक्षण के दौरान बताया गया। कान्हा शांति वनम के प्रमुख कमलेश पटेल और सुधा ने मेडिटेशन के माध्यम से हमें इसके क्या लाभ हैं प्रशिक्षण के दौरान यह बताया। पन्ना जिला समन्वयक आनंद पाण्डेय द्वारा बताया गया कि जिले से लगभग 35 सदस्यों का दल हैदराबाद में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है। ब्लॉक समन्वयक जागेश्वर ताम्रकार ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान योग ध्यान साधना, हार्टफुलनेस कम्युनिकेशन एवरग्रीन रेनफॉरेस्ट का निर्माण, एग्रीकल्चर उत्तक संवर्धन जैसे कई महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में इस प्रशिक्षण के दौरान अलग-अलग प्रशिक्षणकर्ताओं के द्वारा प्रशिक्षित किया गया। जिसमें पन्ना जिले से मुख्य रूप से मेंटल एवं नामांकन नवांकुर समितियों के सदस्य उपस्थित रहे। जिसमें विनोद कुमार गुप्ता, आशीष नामदेव, रंजीत रैकवार, मनोज पाठक, अंजली मिश्रा, प्रताप यादव, राजेश पाठक आदि सदस्य उपस्थित रहे।
Created On :   23 Dec 2022 4:51 PM IST