विकासखंड स्तर पर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप का गठन एवं कार्यवाही सुनिश्चित करने के आदेश जारी!

Orders issued for the formation of Crisis Management Group at the block level and to ensure action!
विकासखंड स्तर पर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप का गठन एवं कार्यवाही सुनिश्चित करने के आदेश जारी!
विकासखंड स्तर पर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप का गठन एवं कार्यवाही सुनिश्चित करने के आदेश जारी!

डिजिटल डेस्क | शहडोल कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह ने 6 मई 2021 को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कोविड-19 संक्रमण की चेन तोड़ने, कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव को रोकने तथा पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों को समय पर दवाइयां उपलब्ध कराने, माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने तथा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 के संक्रमण को पूर्णतरू नियंत्रित करने हेतु विकासखंड स्तर पर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप बनाने के निर्देश दिए गए हैं तथा मुख्यमंत्री द्वारा विधायक गणों को अपने अधिकार क्षेत्र में विकास खंड में नेतृत्व करने हेतु अनुरोध भी किया गया था।

निर्देश के परिपालन में विकासखंड स्तरीय ग्रुप में संबंधित अनुविभागीय अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट के साथ-साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, अनुविभागीय अधिकारी वन, नगर निरीक्षक एवं थाना प्रभारी, जनपद पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका एवं नगर पंचायत अध्यक्ष, अन्य विभागों के अधिकारी जिन्हें आवश्यक समझे, व्यापार मंडल, स्वयंसेवी संस्थाएं, समाज सेवी संगठन गणमान्य नागरिक तथा अपने क्षेत्र के विधायक से चर्चा कर अन्य जिन्हें क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप में आवश्यक समझा जाए, उन्हें सम्मिलित करते हुए विकासखंड स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप का गठन किया जाए तथा तत्काल उनकी बैठक आहूत की जाए।

अपने अधिकार क्षेत्र में विकासखंड अंतर्गत कोविड-19 के संबंध में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

Created On :   7 May 2021 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story