- Home
- /
- अमरावती शहर की 32 जर्जर इमारतों को...
अमरावती शहर की 32 जर्जर इमारतों को खाली करवाने के आदेश
डिजिटल डेस्क, अमरावती । प्रभात टॉकीज के पास राजेंद्र लॉज की जर्जर इमारत ढहने से मलबे में दबकर पांच लोगों की मौत और दो गंभीर जख्मी होने की घटना के बाद मनपा प्रशासन नींद से जाग गया। सोमवार को शहर की जर्जर 32 इमारतों को तत्काल खाली करने के निर्देश दिए। सोमवार को सुबह निगमायुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर नेे संबंधित अधिकारी के साथ बैठक कर जर्जर मकानांे की समीक्षा की और सी-1 श्रेणी की 32 इमारतों में रहनेवाले लोगों को तत्काल वहां से हटाने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार मनपा के जोन नं.2 में सर्वाधिक जर्जर इमारतें है। सोमवार को निगमायुक्त आष्टीकर ने अपने अधीनस्त अधिकारियों को साथ लेकर प्रभात चौक परिसर में रविवार को गिरी हुई इमारत का मुआयना किया। ढही दुकान से सटी शाहिन वहीवाला, आसाम टी कंपनी समेत अन्य एक दुकान को तत्काल सील लगाने के निर्देश दिए। वहीं, जर्जर और किसी भी समय गिरनेवाली इमारत के मालिकों को महाराष्ट्र मनपा अधिनियम 1949 की कलम 265 व 268 के अनुसार नोटिस देकर उसका जर्जर हिस्सा गिराने, दुरुस्त करने, की सूचना देने के बाद भी अभी तक इस तरह की कार्रवाई न करनेवाले इमारत मालिक को हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा और सी-1 कैटेगरी में आनेवाले इमारतों के नागरिकों को तत्काल इमारत खाली करने के निर्देश दिए हैं।
संभागीय आयुक्त को सौंपी जांच
रविवार को प्रभात टॉकीज परिसर स्थित राजेंद्र लॉज की इमारत ढहने से 5 लोगों की हुई मौत के मामले की जांच राज्य के उपमुख्यमंत्री व जिले के पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने संभागीय आयुक्त डॉ. दिलीप पांढरपट्टे को सौंप दी।
Created On :   1 Nov 2022 2:49 PM IST