- Home
- /
- स्कूल खोलें, नहीं तो 23 से हम शुरू...
स्कूल खोलें, नहीं तो 23 से हम शुरू करेंगे : बागड़े
डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागड़े ने राज्य सरकार से मांग की कि मंदिरों के कपाट खोले जाएं। इससे भी महत्वपूर्ण है कि स्कूल, कॉलेज, कोचिंग क्लासेस शुरू की जाएं क्योंकि छात्रों को भारी शैक्षिक नुकसान हो रहा है। चेतावनी दी कि सरकार जल्द इस बाबत नियम बनाए, नहीं तो औरंगाबाद समेत प्रदेश के सभी स्कूल, कॉलेज और कक्षाएं सोमवार, 23 अगस्त से स्व-नियमन की तैयारी कर शुरू कर दी जाएंगी।
एक संवाददाता सम्मेलन में बागड़े ने कहा कि पिछले डेढ़ साल से स्कूल, कॉलेज और निजी कोचिंग कक्षाएं बंद कर छात्रों को शिक्षा से वंचित किया गया है। अफसोस है कि ऑनलाइन शिक्षा आम व गांवों के गरीबों तक पहुंच ही नहीं रही है। लगातार लॉकडाउन के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रही आम जनता के पास मोबाइल खरीदने व इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए कहां से पैसे आएंगे। इसलिए सरकार विचार करे कि पिछले 18 महीनों से शहरी और ग्रामीण छात्र शिक्षा की धारा में नहीं हैं। इस उम्र में उचित शिक्षा के बिना एक पूरी पीढ़ी बर्बाद हो सकती है। एक बेंच पर एक छात्र को बैठाकर उनका शैक्षणिक नुकसान रोकने की आवश्यकता है। उन्होंने राज्य सरकार से कम से कम तीन विषयों - गणित, अंग्रेजी और विज्ञान में कक्षाएं शुरू करने की अनुमति देने का आग्रह किया।
Created On :   20 Aug 2021 12:52 PM IST