- Home
- /
- खुली मंडी फिर भी सिर्फ 8516 बोरे...
खुली मंडी फिर भी सिर्फ 8516 बोरे सोयाबीन की आवक
डिजिटल डेस्क, अमरावती । अतिवृष्टि और मूसलाधार बारिश के कारण किसानों के साेयाबीन फसल का भारी मात्रा में नुकसान हुआ । सरकार ने अतिवृष्टिग्रस्त किसानों को दिवाली से पहले मदद की घोषणा की लेकिन सरकारी सहायता दिवाली तक अधिकांश किसानों के खाते में नहीं पहुंच पाने ms दिवाली मनाने के लिए किसानों ने सोयाबीन की फसल बाजार में बेचने निकाली थी। दिवाली से पहले सोयाबीन को 4 हजार रुपए प्रतिक्विंटल से कम दाम मिलने पर भी किसानों ने मजबूरी में सोयाबीन बेचा था। लेकिन अब दिवाली जाते ही किसान सोयाबीन के दाम बढ़ने की राह देख रहे हैं। उल्लेखनीय है कि दिवाली से दो दिन पूर्व यानी शनिवार 22 अक्टूबर से कृषि उपज मंडी को दिवाली की छुटि्टयां घोषित हुई थी। दीपावली के बाद गुरुवार 27 अक्टूबर को कृषि मंडी खुली। लेकिन अपेक्षा के अनुसार बाजार में सोयाबीन बेचने के लिए नहीं आया। कृषि उपज मंडी से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार 27 अक्टूबर को कृषि उपज मंडी खुलने के बाद 8 हजार 516 क्विंटल सोयाबीन बाजार में बेचने के लिए आया था। लेकिन बारिश के कारण नया सोयाबीन काला पड़ने से उसके दाम भी कृषि मंडी में कम मिल रहे है।जिस किसान के सोयाबीन का दर्जा थोड़ा बहुत अच्छा था वह माल 4,350 रुपए क्विंटल से लेकर तो 4 हजार 975 रुपए क्विंटल खरीदा गया। अब दिवाली का त्यौहार निपट किया। जिससे किसान सोयाबीन के दाम बढ़ने का इंतजार कर रहे हंै।
Created On :   28 Oct 2022 5:30 PM IST