कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर खुली जेल पर विचार

open jail considering violation of corona protocol
कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर खुली जेल पर विचार
मध्य प्रदेश कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर खुली जेल पर विचार

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, मरीजों की संख्या में भी काफी बढ़ोत्तरी हो रही है, यही कारण है कि राज्य में बंदिशों में इजाफा किया जा रहा है, सरकार तीसरी लहर को रोकने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों को खुली जेल में रखने और मास्क नहीं लगाने वालों पर जुर्माना बढ़ाने पर विचार कर रही है।

राज्य के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि वर्तमान में प्रदेश में लॉकडाउन और बाजार बंद करने का कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने के लिए उल्लंघन करने वालों को खुली जेल और मास्क नहीं लगाने वालों पर जुर्माना बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है।

ज्ञात हो कि राज्य में कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आहट सुनाई दे रही है। मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। सरकार ने कई तरह के प्रतिबंध भी लगा दिए हैं। वहीं दूसरी ओर कोरोना प्रोटेाकाल का पालन करने के लिए लोगों को जागृत किया जा रहा है। इसके साथ ही आयोजनों को लेकर भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। सभी को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क के उपयोग और बार-बार हाथ धोने की सलाह दी जा रही है। साथ ही सर्दी, खांसी व बुखार आने पर सतर्क रहने और उपचार कराने का परामर्श दिया जा रहा है।

(आईएएनएस)

Created On :   6 Jan 2022 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story