- Home
- /
- रिमोट की ऑनलाइन खरीदी महंगी पड़ी, 1...
रिमोट की ऑनलाइन खरीदी महंगी पड़ी, 1 लाख का लगा चूना
डिजिटल डेस्क, माजलगांव। टीवी का रिमोट आनलाइन खरीदना एक शख्श को महंगा पड़ गया। नया रिमोट ऑनलाइन खरीदी की और राशि भुगतान के दौरान बैंक खाते से 99 हजार 999 रूपये पार हो गए। मामला पुलिस थाने में दर्ज होने से विभिन्न एप के जरिए ऑनलाइन आर्डर की खरीदी करने वाले लोगों में हंड़कप मच हुआ है । प्राप्त जानकारी के मुताबिक आकाश अर्जुन मस्के ( निवासी तेलगांव ) युवक के घर की टीवी का रिमोट खराब हुआ था । नया रिमोट खरीदने के लिए आनलाइन लिंक पर जाकर जानकारी ली । आर्डर देने के बाद क्यूआर कोड स्कैन कर पेमेंट का भुगतान करते समय खाते से 99 हजार 999 रूपये गायब हो गये ।खाते से इतनी बड़ी रकम डेबिट होने से आकाश मस्के को अपने साथ धोखाधड़ी का एहसास हुआ। दिदुंड पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है ।आगे की जांच पुलिस कर रही है ।
Created On :   16 Dec 2021 11:53 AM GMT