विश्व पर्यावरण दिवस पर “ऑनलाइन चित्रकला/स्लोगन“ प्रतियोगिता!

Online painting / slogan competition on World Environment Day!
विश्व पर्यावरण दिवस पर “ऑनलाइन चित्रकला/स्लोगन“ प्रतियोगिता!
विश्व पर्यावरण दिवस पर “ऑनलाइन चित्रकला/स्लोगन“ प्रतियोगिता!

डिजिटल डेस्क | अशोकनगर म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड इंदौर द्वारा 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर “पारिस्थितिकी तंत्र की पुनर्स्थापना (इकोसिस्टम रिस्टोरेशन)/ सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम/जल/वायु प्रदूषण तथा नियंत्रण/प्रबंधन विषय पर ऑनलाईन स्लोगन एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले इच्छुक प्रतिभागी 4 जून शाम 5 बजे तक मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के ई-मेल mppcb5june21/gmail.com पर जानकारी भेजकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।

प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए निम्नानुसार - ग्रुप का प्रकारः- ग्रुप-1 कॉलेज ग्रुप, ग्रुप-2 कक्षा तीसरी से 5 वीं तक ग्रुप-3 कक्षा 6 वीं से 8 वीं तक ग्रुप-4 कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक प्रतिभागी का नाम व पता, स्कूल/कॉलेज का नाम व पता, प्रतिभागी का मोबाईल नंबर आदि जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। तत्पश्चात सिर्फ रजिस्ट्रेशन करने वाले प्रतिभागियों को विषय से संबंधित चित्र एवं स्लोगन बनाकर 5 जून सुबह 11 बजे तक मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के ईमेल mppcb5june21/gmail.com पर भेजना होगा।

विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र भेजने की व्यवस्था मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा की जाएगी। प्रतियोगिता के संबंध में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए श्री सुनील व्यास मोबाइल नंबर 9826075724, श्री संजय जैन मोबाइल नम्बर 9425452116, श्री नमन पटेल मोबाइल नम्बर 9806705406 से संपर्क किया जा सकता है।

Created On :   29 May 2021 1:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story