आठवड़ी बाजार में चल रहे ऑनलाइन लाॅटरी अड्डे का पर्दाफाश
डिजिटल डेस्क, अमरावती। बिना अनुमति व दस्तावेज के बडनेरा के आठवड़ी बाजार परिसर में चल रहे अवैध लॉटरी सेंटर पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई में लॉटरी संचालक समेत ऑपरेटर ऐसे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 1 लाख 10 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। जानकारी के अनुसार बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र के आठवड़ी बाजार में आशु ऑनलाइन लॉटरी अवैध तरीके से चलाकर जुआ खेला जा रहा है, इस तरह की गोपनीय जानकारी मिलते ही पुलिस ने एक डमी ग्राहक बनाकर वहां पर भेजा। गुरुवार की शाम पुलिस ने परिसर में जाल बिछाकर छापामार कार्रवाई की। जहां पुलिस को नेहाल चेंडकापुरे नामक ऑपरेटर दिखाई दिया। अवैध ऑनलाइन सेंटर पर जुआ भी चलाया जा रहा था। संबंधित ऑपरेटर से पूछताछ करने पर बताया गया कि वह अवैध ऑनलाइन सेंटर सुनील नत्थु चव्हाण का है। पुलिस ने चव्हाण को भी गिरफ्तार कर पूछताछ की। जहां किसी भी तरह की अनुमति व दस्तावेज न रहते हुए ऑनलाइन लॉटरी सेंटर की अवैध दुकानदारी चलाई जा रही थी। पुलिस ने तुरंत मालिक व ऑपरेटर को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज कर 1 लाख 10 हजार रुपए का माल जब्त किया है। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक बाबाराव औचार, एपीआई अतुल इंगोले द्वारा की गई है।
Created On :   6 Jan 2023 4:06 PM IST