आनलाइन हुई सुनवाई , लोकायुक्त ने 4 सप्ताह में मांगी रिपोर्ट 

Online hearing, Lokayukta sought report in 4 weeks
आनलाइन हुई सुनवाई , लोकायुक्त ने 4 सप्ताह में मांगी रिपोर्ट 
लॉयड मेटल का मामला आनलाइन हुई सुनवाई , लोकायुक्त ने 4 सप्ताह में मांगी रिपोर्ट 

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। घुग्घुस स्थित लॉयड मेटल कंपनी का प्रदूषण, बीमारियों से ग्रस्त नागरिकों के इलाज के लिए डेढ़ सौ करोड़ रुपए, कंपनी के 760 करोड़ रुपए के निवेश से प्लांट का विस्तारीकरण रोकने के विषय को लेकर लोकायुक्त के सामने 8 अगस्त को ऑनलाइन सुनवाई हुई। लोकायुक्त द्वारा लॉयड मेटल कंपनी प्रबंधन व प्रदूषण नियंत्रण मंडल तथा अन्य सरकारी विभागों को 4 सप्ताह के भीतर ग्राउंंड रिपोर्ट फोटो व सबूतों के साथ पेश करने को कहा है। सूत्रों ने बताया कि, लोकायुक्त के पास कंपनी प्रबंधन ने दावा किया था कि संबंधित विभागों के सूचना के आधार पर प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए हमने अत्याधुनिक तकनीकी सिस्टम फैक्ट्री में लगाई है। जबकि वास्तविकता कुछ और ही होने के चलते लोकायुक्त ने कंपनी प्रबंधन को आदेश दिए कि आप ने जो भी सिस्टम क्रियान्वित किया है उसके फोटो व रिपोर्ट 4 सप्ताह में पेश करें। करीब एक मिनट चली ऑनलाइन सुनवाई में शिकायतकर्ता विनेश कलवल, कंपनी के उपाध्यक्ष प्रशांत पुरी, महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल के उप्रपादेशिक अधिकारी, संबंधित वकील उपस्थित थे। लोकायुक्त ने सुनवाई की अगली तारीख 21 नवंबर की दी है।
 

Created On :   10 Aug 2022 1:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story