- Home
- /
- बढ़ रही ऑनलाइन ठगी की घटनाएं, 2...
बढ़ रही ऑनलाइन ठगी की घटनाएं, 2 मामले दर्ज
डिजिटल डेस्क, अमरावती। ग्रामीण क्षेत्र में ऑनलाइन ठगी के मामले दिनोंदिन बढ़ते ही जा रही है। दत्तापुर थाने में एक व्यक्ति को ऑनलाइन खरीदी करना महंगा पड़ा।जबकि वरुड निवासी एक युवक को क्रेडिट कार्ड के नाम पर हजारों रुपए से ठगने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक दत्तापुर पुलिस थाना क्षेत्र के हनुमान टाउन निवासी निरंजन केशव चव्हाण यह शिक्षक है। उनका और पत्नी का एसबीआई में ज्वाइंट अकाउंट है। कुछ दिनों पहले उन्होंने मोबाइल से जूते ऑर्डर किए थे। उन्होंने घर पर कैश पेमेंट किया। लेकिन जूते छोेटे रहने से वह जूते वापस भी किए। लेकिन निरंजन चव्हाण द्वारा दिए गए पैसे उनके खाते में जमा न होने से उन्होंने गुरुवार की सुबह संबंधित कंपनी के कस्टमर केअर से संपर्क किया। जिसके बाद उन्हें कहा गया कि आपके पैसे जल्द वापस होंगे। इसलिए आप ऐनी डेक्स रिट एप डाउनलोड करें। जैसे ही चव्हाण ने वह एप डाउनलोड किया। कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि उनके खाते से 1 लाख 19 हजार रुपए निकाल लिए गए है। वहीं दूसरी ओर वरुड थाना क्षेत्र के ब्राह्मणपुरे निवासी सुमीत नेरकर को एक अनजान नंबर से फोन आया और कहा कि एक्सीस बैंक से बात कर रहे है। क्रेडिट कार्ड की लिमीट बढ़ाकर दी जाएंगी। इसलिए संबंधित बैंक खते का ओटीपी नंबर जैसे ही नेरकर ने अपना आेटीपी नंबर आरोपी को दिया। वैसे ही उनके खाते से 50 हजार रुपए निकाल लिए गए। दाेनों ही धोखाधडी के मामले सामने आने के पश्चात संबंधित थाने में शिकायत दी गई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धाेखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
Created On :   14 Oct 2022 3:58 PM IST