- Home
- /
- ऑनलाइन फ्रॉड नाकाम, फरियादी के खाते...
ऑनलाइन फ्रॉड नाकाम, फरियादी के खाते में लौटे 1.40 लाख
डिजिटल डेस्क, सतना। साइबर सेल की सक्रियता से ऑलनाइन फ्रॉड की कोशिश नाकाम हो गई। कोलगवां थाना अंतर्गत उतैली निवासी कन्हैयालाल सेनानी के खाते से अलग-अलग 3 किश्तों में कटे 1 लाख 40799 रुपए बैंक एकाउंट में वापस आ गए। फरियादी ने बताया कि 29 नवंबर को दोपहर 2 बजकर 18 मिनट पर मोबाइल में 16999 कटने का मौसेज आया। जिसके बाद फौरन बैंक पहुंचे। वहां पता चला कि खाते से 61999 दो बार कटे हैं। लिहाजा फरियादी कन्हैयालाल 29 नवंबर को ही दोपहर ढाई बजे साइबर सेल पहुंचकर प्रभारी अनिमेष द्विवेदी, सब इंस्पेक्टर अजीत सिंह और आरक्षक संदीप सिंह परिहार को दी।
जालसाज को नहीं मिला मौका
एसआई अजीत सिंह ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की गई। लिहाजा जालसाज को रुपए दूसरे खातों में भेजने का मौका नहीं मिला। इसके बाद 30 नवंबर को फरियादी के खाते में 61900 और 2 दिसंबर को 61900 और 16999 रुपए वापस आ गए। उल्लेखनीय है कि अभी 7 दिसंबर को भी साइबर सेल की टीम ने 1.88 लाख रुपए के ऑनलाइन फ्रॉड को नाकाम किया था।
Created On :   10 Dec 2022 9:24 PM IST