12वीं परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन अब 5 नवंबर तक स्वीकारे जाएंगे

Online applications for 12th examination will now be accepted till November 5
12वीं परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन अब 5 नवंबर तक स्वीकारे जाएंगे
नागपुर 12वीं परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन अब 5 नवंबर तक स्वीकारे जाएंगे

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  बोर्ड द्वारा फरवरी-मार्च में ली जाने वाली नियमित विद्यार्थियांे की परीक्षा के आवेदन करना शुरू है। परीक्षा में प्रविष्ठ होने के इच्छुक विद्यार्थियों को परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने के लिए 5 नवंबर तक अवधि बढ़ाई गई है। व्यवसाय पाठयक्रम लेने वाले छात्र, सभी शाखाओं के पुर्नपरीक्षार्थी, विद्यार्थी, नाम पंजीयन प्रमाणपत्र प्राप्त निजी विद्यार्थी तथा श्रेणी सुधार योजना अंतर्गत व चुनिंदा विषय लेकर परीक्षा में प्रविष्ठ होने इच्छुक विद्यार्थियों के परीक्षा के आवेदन 22 अक्टूबर से ऑनलाइन भरना शुरू हो रहा है। नियमित विद्यार्थियों के आवेदन पत्र ऑनलाइन पेश करने की अवधि 21 अक्टूबर 2022 को खत्म हो रही है। इसकी अवधि बढ़ाई गई है।

उच्च माध्यमिक शाला, कनिष्ठ महाविद्यालय द्वारा छात्र कला व वाणिज्य शाखा के केवल नियमित विद्यार्थियों के आवेदन पत्र ऑनलाइन पद्धति से नियमित शुल्क भरने की अवधि 22 अक्टूबर से 5 नवंबर तक रहेगी। आदेश में बैंक में शुल्क भरने की तारीख बाद में सूचित की जाएगी। ऐसा कहा था। उसके अनुसार नियमित व एमसीवीसी के विद्यार्थी, सभी शाखाओंं के पुर्नपरीक्षार्थी, चुनिंदा विषय, आईटीआई के विषय लेने वाले, श्रेणी सुधार व निजी विद्यार्थी आदि के ऑनलाइन आवेदन पेश करने के बाद बैंक में शुल्क भरने के चालान समेत विद्यार्थियों की सूची प्री-लिस्ट जमा करने की तारीख 19 अक्टूबर से 9 नवंबर रहेगी।  अमरावती बोर्ड के विद्यार्थी परीक्षा शुल्क एक्सिस बैंक के वर्चुअल अकाउंट पर भर सकते हैं तथा परीक्षा शुल्क आरटीजीएस अथवा एनईएफटी द्वारा भुगतान करने की रसीद और चालान समेत विद्यार्थी की सूची 11 नवंबर तक भेजना अनिवार्य रहेगा। सभी विद्यार्थियों के आवेदन पत्र भरकर सबमिट करने के बाद आवेन पत्र भरने की समयावधि में उच्च माध्यमिक शाला, कनिष्ठ महाविद्यालय को कालेज लॉगिन से प्री-लिस्ट उपलब्ध कर दी होगी। महाविद्यालय ने उसकी प्रिंट निकालकर आवेदन पत्र में लिखी हुई सभी जानकारी जनरल रजिस्टर के अनुसार जांचपड़ताल करने का आह्वान किया है।
 

Created On :   20 Oct 2022 1:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story