- Home
- /
- चुनाव प्रचार थमने के पूर्व पैसे...
चुनाव प्रचार थमने के पूर्व पैसे बांटते एक व्यक्ति को दबोचा, जांच में जुटी पुलिस
डिजिटल डेस्क, बीड़। चुनाव प्रचार थमने के कुछ घंटे पहले खंडेश्वरी परिसर में लोगों को पैसे बांटते समय एक व्यक्ति को चुनाव आयोग के उड़न दस्ते ने रंगे हाथ पकड़ लिया है। जिन लोगों को पैसे बांटे हैं उनकी लिस्ट भी उन्होंने बरामद की है। हालांकि राष्ट्रवादी के उम्मीदवार संदीप क्षीरसागर ने शिवसेना के उम्मीदवार जयदत्त क्षीरसागर पर यह आरोप लगाया है।
दोपहर दो ढाई बजे के दौरान सुरेश बनसोडे नामक व्यक्ति खंडेश्वरी मंदिर परिसर में लोगों को वोटों के लिए पैसे बांट रहा था। सुरेश बनसोडे को शुरुआत में राष्ट्रवादी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पकड़ कर बाद में पुलिस को बुलाया। इस आदमी के गाड़ी की डिक्की में 2 हजार 5 सौ, सौ के नोटों के बंडल पाई गई।
बीड़ मे जयदत्त क्षीरसागर और उनके भतीजे संदीप क्षीरसागर के बीच में कांटे की टक्कर चल रही है। इस बीच शिवसेना के जयदत्त क्षीरसागर को सामने हार दिखने के कारण वह पैसे बांटने का सहारा ले रहे हैं।ऐसा आरोप राष्ट्रवादी कांग्रेस के संदीप क्षीरसागर ने लगाया है। हालांकि पैसे किस लिए बांटे जा रहे थे। इसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है । इस मामले पर पेठ बीड पुलिस ने कुछ भी बोलने से इंकार किया है।
साड़ी दुकान का शटर तोड़कर उड़ाया माल
धुलिया : देवपुर स्थित प्रमोद नगर तुलसीराम नगर समीपवर्ती सड़क मार्ग स्टेट बैंक के पास रोड पर एक साड़ी की दुकान का शटर ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंच गई। इससे पहले भी इस दुकान को अज्ञात बदमाशों ने निशाना साधा था लेकिन आज तक खुलासा नहीं हुआ है. चोर पुलिस गिरफ्त से बाहर है। श्रीराम रामलाल जांगीड की सपना साड़ी की दुकान है।
शनिवार तड़के अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर दुकान में प्रवेश किया। दुकान में रखी करीब 150 साड़ियां और 25 हजार रुपये चुरा ले गए। चोरी गए सामान की कीमत करीब एक लाख रुपए बताई है। दुकानदार ने बताया की सुबह पड़ोसी ने दुकान में चोरी होने की जानकारी दी। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके का निरीक्षण भी किया। पुलिस ने बताया कि पश्चिम देवपुर स्थित एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में साड़ी दुकान में चोरी की जानकारी मिली है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले हैं लेकिन हाथ कुछ नहीं लगा।
इससे पहले भी हो चुकी है चोर की वारदातें
संगम रोड गोली बार टेकडी पर आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही है। लेकिन एक भी मामले में पुलिस ने चोरी का खुलासा नहीं किया है। चोर अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। गत अनेक बार इस इलाके की साड़ियों की दुकानों को निशाना बनाते हुए चोरों ने हजारों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इन चोरी के मामले में घटनास्थल से मिले फिंगर प्रिंट के आधार पर मामले की जांच चल रही है।
Created On :   19 Oct 2019 7:10 PM IST