शासकीय निर्देश की अवहेलना पर 9 बाल विकास परियोजना अधिकारी की एक वेतनवृद्धि रोकी गई

One increment of 9 Child Development Project Officer was stopped in defiance of government instructions
शासकीय निर्देश की अवहेलना पर 9 बाल विकास परियोजना अधिकारी की एक वेतनवृद्धि रोकी गई
टीकमगढ़ शासकीय निर्देश की अवहेलना पर 9 बाल विकास परियोजना अधिकारी की एक वेतनवृद्धि रोकी गई

डिजिटल डेस्क, टीकमगढ़। संचालक, महिला बाल विकास डॉ.राम राव भोसंले ने बाल विकास परियोजना अधिकारियों को ऑगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण कर सम्पर्क एप्प में रिपोर्ट दर्ज न कराने पर कारण बताओं नोटिस और एक वेतनवृद्धि रोकने के आदेश दिए है। इसके अतिरिक्त तीन परिवीक्षाधीन परियोजना अधिकारी को सचेत किया गया है। इसमें सुश्री कविता चौहान बाल विकास परियोजना अधिकारी बड़वानी, सुश्री मधुबाला परमार बेरछा शाजापुर, श्री कौशलेन्द्र सिंह भावई, अशोकनगर, सुश्री फांसेस्का कजूर, शिवपुरी, श्री केशव गोयल, शिवपुरी, श्री राहुल गुप्ता, भिण्ड, सुश्री बीना मिश्रा, भिण्ड, श्री विजय कुमार जैन, सागर और श्री अरूण सिंह सागर की कर्तव्यों के निर्वहन एवं शासकीय निर्देशों की अवहेलना के कारण एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी गयी है। परिवीक्षाधीन बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा राजगढ़ और श्री दिनेश मिश्रा शाजापुर को सचेत किया गया है। साथ ही बाल विकास परियोजना अधिकारी सुश्री मनीषा मिश्रा जिला भिण्ड (मूल पद नायब तहसीलदार) को भी शासकीय निर्देशों की अवहेलना के लिए सचेत किया गया है। उल्लेखनीय है कि विभाग द्वारा सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों को माह में कम से कम 12 दिन 24 ऑगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण कर रिपोर्ट सम्पर्क एप्प में दर्ज कराने के निर्देश दिए गए थे।

Created On :   18 Nov 2021 1:26 PM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story