‘एक तीर-एक कमान’, सभी आदिवासी एक समान...

One arrow-one command, all tribals are equal...
‘एक तीर-एक कमान’, सभी आदिवासी एक समान...
अमरावती ‘एक तीर-एक कमान’, सभी आदिवासी एक समान...

डिजिटल डेस्क, अमरावती। जिले सहित अमरावती विभाग के आदिवासी बंधुओं व विद्यार्थियों के हक के लिए विभागीय आदिवासी विद्यार्थी आंदोलन कृति समिति द्वारा मोर्चा-आंदोलन का आयोजन किया गया। मोर्चा ‘एक तीर-एक कमान’ सभी आदिवासी एक समान जैसे अनेक नारे लगाते हुए यह मोर्चा आंदोलन किया गया।  विभागीय आदिवासी विद्यार्थी आंदोलन कृति समिति के तत्वावधान में स्थानीय नेहरू मैदान से आदिवासी समाज के आराध्य शहीद वीर बिरसा मुंडा के चित्र पर अभिवादन कर मोर्चा की शुरुआत की गयी। आंदोलन कृति समिति द्वारा महाराष्ट्र राज्य में आदिवासी युवाओं को सीधी सेवा भर्ती के तहत 46 हजार पद पर भर्ती व सरकारी विभागों के रिक्त स्थानों पर 12500 पदों पर आदिवासी युवक-युवतियों की भर्ती करने, बेरोजगारों को प्रति माह 10 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देने की मांग को लेकर  मोर्चा निकाला गया। 
 

Created On :   29 Nov 2022 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story