बैंक ऑफ महाराष्ट्र का एटीएम फोड़ने का प्रयास करनेवाला धराया

One arrested for trying to break into Bank of Maharashtra ATM
बैंक ऑफ महाराष्ट्र का एटीएम फोड़ने का प्रयास करनेवाला धराया
चंद्रपुर बैंक ऑफ महाराष्ट्र का एटीएम फोड़ने का प्रयास करनेवाला धराया

डिजिटल डेस्क, सिंदेवाही(चंद्रपुर)। चंद्रपुर नागपुर मार्ग पर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा सिंदेवाही का एटीएम फोड़ने का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैंक ऑफ महाराष्ट्र के मैनेजर मंगेश मुंगले को उनके वरिष्ठ बैंक प्रबंधक विभाग से फोन द्वारा जानकारी दी गई कि एटीएम से कोई छेड़छाड़ कर रहा है। सूचना मिलते ही शाखा प्रबंधक सिंदेवाही चंद्रपुर नागपुर हाईवे पर स्थित एटीएम में पहुंचते तो देखा गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने एटीएम से छेड़छाड़ कर फोड़ने का प्रयास किया। इसकी जानकारी सिंदेवाही पुलिस को दी गई। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर एटीएम केंद्र में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की जांच की, जिसमें आरोपी दिखाई दिया।  पुलिस ने आरोपी को ढुंढकर निकाला और उससे पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम ओमप्रकाश बाबूराव भरडकर (33) बताते हुए एटीएम फोड़ने की बात कबूल की। इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्रवाई थानेदार योगेश घारे के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक बलीराम गेडाम ने की।  
 

Created On :   4 Aug 2022 2:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story