यूपी में ट्रेन की चपेट में आया तेंदुआ

One-and-a-half-year-old leopard crushed by train near Mauzampur railway track in Bijnor
यूपी में ट्रेन की चपेट में आया तेंदुआ
हादसा यूपी में ट्रेन की चपेट में आया तेंदुआ
हाईलाइट
  • यूपी में ट्रेन की चपेट में आया तेंदुआ

डिजिटल डेस्क, बिजनौर। बिजनौर जिले के मौजमपुर रेलवे ट्रैक के पास डेढ़ साल के तेंदुए का शव मिला है। तेंदुए को सोमवार को जाहिर तौर पर एक ट्रेन ने कुचल दिया था। बिजनौर के संभागीय वनाधिकारी एम. सेमरन ने कहा, यह संभवत: ट्रैक पार करने की कोशिश कर रहा था कि ट्रेन की चपेट में आ गया।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) बरेली भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों में जिले में कम से कम तीन तेंदुए ट्रेन की चपेट में आ गए हैं। बिजनौर जिला वन्यजीवों से समृद्ध है और इसकी अनुमानित आबादी 100 से अधिक तेंदुओं की है।

 

IANS

Created On :   18 Aug 2021 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story