- Home
- /
- कोविड टीकाकरण केंद्रों पर डेढ़ लाख...
कोविड टीकाकरण केंद्रों पर डेढ़ लाख नागरिकों को मिलेगा बूस्टर डोज
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। केंद्र और राज्य सरकारों के निर्देश के अनुसार अब 15 जुलाई से 30 सितंबर दौरान "कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव" के तहत सभी सरकारी कोविड टीकाकरण केंद्रों पर निवारक (बूस्टर) खुराक मुफ्त उपलब्ध होगी। 2022 (75 दिन)। 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों ने कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक के बाद से 6 महीने या 26 सप्ताह पूरे कर लिए होंगे। वर्तमान में जिले में 18 वर्ष की आयु के बीच टीकाकरण हेतु पात्र हितग्राहियों की संख्या 16 लाख 41 हजार 830 है तथा प्रथम खुराक 15 लाख 83 हजार 281 (96.43 प्रतिशत) नागरिकों को दी गई है।
13 लाख 54 हजार 425 (82.93 प्रतिशत) नागरिकों ने दूसरी खुराक ली है जबकि 35 हजार 97 नागरिकों ने निवारक खुराक ली है। जिले के अन्य 10 लाख 43 हजार 853 हितग्राहियों को निवारक खुराक दी जाएगी। कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव के तहत अधिक से अधिक लाभार्थियों को निवारक टीके उपलब्ध कराने के लिए सरकारी कार्यालयों, स्कूलों, कॉलेजों, मॉल, साप्ताहिक बाजारों आदि में विशेष टीकाकरण शिविर आयोजित किए जाएंगे। गणेशोत्सव के दौरान गणेश मंडलों के सहयोग से सभी गांवों में टीकाकरण शिविर लगाए जाएंगे। जिला परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कलेक्टर अजय गुलहाने ने सभी पात्र नागरिकों से उक्त अभियान का लाभ उठाकर नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान में उनकी रोकथाम की खुराक नि:शुल्क लेने की अपील की।
Created On :   19 July 2022 12:05 PM IST