- Home
- /
- चंद्रपुर में चोरी की 14 बाइक के साथ...
चंद्रपुर में चोरी की 14 बाइक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। अपराध शाखा की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर वरोरा बस स्टैंड के पास एक बाइक चोर को धर दबोचा। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके पास से कुल 4 लाख 20 हजार रुपए की 14 बाइक जब्त कर उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई 11 दिसंबर को की। आरोपी का नाम अमर उर्फ पिंटू पुरुषोत्तम मेश्राम (26) है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि जिले के वरोरा बस स्टैंड पर एक युवक बाइक बेचने के लिए खरीदार की तलाश कर रहा है। इस आधार पर पुलिस उपनिरीक्षक अतुल कावले, हवलदार प्रकाश बलकी, नितीन सालवे, शुभाष गोहोकार, सतीश वाघमारे, मिलिंद जांभुले की टीम मौके पर पहुंची। वहां पर एक अमर पुरानी हिरो होंडा स्पलेंडर मोटर साइकिल क्रं. एमएच 40 यू 7839 को बेचने के लिए खरीदार की तलाश कर रहा था। पुलिस को संदेह होने पर उससे पूछताछ की तो अपना नाम अमर उर्फ पिंटू पुरुषोत्तम मेश्राम (26) बताया। वह मूलत: वरोरा तहसील के उमरी निवासी है। वर्तमान में नागपुर जिले के बुट्टीबोरी में रह रहा है। बाइक के कागजादों के संबंध में पूछताछ किए जाने पर वह सही जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने सख्ती बरती तो उसने यह बाइक लगभग एक वर्ष पूर्व चिमूर से चोरी करने का गुनाह कबूल किया। पुलिस ने और कड़ाई दिखाई तो उसने स्वीकार कर लिया कि जिले के चिमूर, सिंदेवाही, भद्रावती, नंदोरी, बेला,
वर्धा जिले के हिंगणघाट, कुही, यवतमाल जिले के वणी, नागपुर के बुट्टीबोरी व अन्य स्थानों से बाइक चोरी की। इस आधार पर पुलिस ने आरोपी के पास से बाइक क्रं. एमएच 34
एजेड 8607, एमएच 34 एन 1012, एमएच 34 एडी 0565, एमएच 32 वी 7497, एमएच 40 एएफ 5917, एमएच 32 एबी 6631 बनावटी क्रं. एमएच 32 एएम 9247, एमएच 29 पी 2409, एमएच 40 जेड 6320, एमएच 29 एई 605, एमएच 33 यू 2904 बनावटी क्रं. एमएच 34 एक्स 2536, एमएच 40 सी 6427 जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए चिमूर पुलिस को सौंप दिया है।
Created On :   13 Dec 2022 2:38 PM IST