पहाडीखेरा में चल रही श्रीमद्भागवत कथा, कथा के तीसरे दिन भक्त प्रहलाद का सुनाया गया प्रसंग

on the third day of the story narrated the story of devotee Prahlad
पहाडीखेरा में चल रही श्रीमद्भागवत कथा, कथा के तीसरे दिन भक्त प्रहलाद का सुनाया गया प्रसंग
पन्ना पहाडीखेरा में चल रही श्रीमद्भागवत कथा, कथा के तीसरे दिन भक्त प्रहलाद का सुनाया गया प्रसंग

डिजिटल डेस्क, पहाडीखेरा नि.प्र.। पन्ना के पहाडीखेरा ग्राम में सोनी परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताहिक ज्ञान यज्ञ कथा का आयोजन ०८ अप्रैल से मुख्य यजमान रामबाबू सोनी व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती लीला बाई सोनी के द्वारा किया जा रहा है। कथा के तीसरे दिन भक्त प्रहलाद के रोचक प्रसंग को कथा व्यास वृन्दावन धाम से पधारे पंडित हरिओम मिश्रा द्वारा सुनाया गया। महाराज जी ने कहा कि भक्त प्रहलाद ने माता कयाधू के गर्भ में ही नारायण नाम का मंत्र सुना था। जिसके सुनने मात्र से भक्त प्रहलाद के कई कष्ट दूर हो गए थे। हिरणाकश्यप ने अपने सैनिकों को आदेश दिया कि भक्त प्रहलाद का वध कर दिया जाये। इसके लिए उसे होलिका की गोद में बैठाकर लकडियों के चारो तरफ सैनिक खडे कर दिये गये। इस दौरान जब आग लगी तो भक्त प्रहलाद भगवान की कृपा से सुरक्षित आग से बच निकले। इसके पश्चात भगवान ने नरसिंह अवतार लेकर हिरणाकश्यप को मारकर भक्त प्रहलाद को सारे कष्टों से मुक्त किया। महाराज जी ने कहा कि भगवान की भक्ति में शक्ति है इसलिए आप सभी अपने बच्चों को ऐसे संस्कार दे जिससे वह बुढापे में अपने माता-पिता की सेवा कर सकें और कलियुग में भी मनुष्य भगवान श्री कृष्ण के दिखाए मार्ग का अनुसरण कर सकें। कथा उपरांत श्रीमद्भागवत कथा व भगवान की आरती उतारी गई और सभी लोगों को प्रसाद का वितरण किया गया।

Created On :   11 April 2023 11:41 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story