61 अनुकंपा उम्मीदवारों को ‘ऑन द स्पाॅट’ नियुक्ति-पत्र

On the spot appointment letter to 61 compassionate candidates
61 अनुकंपा उम्मीदवारों को ‘ऑन द स्पाॅट’ नियुक्ति-पत्र
गुड न्यूज 61 अनुकंपा उम्मीदवारों को ‘ऑन द स्पाॅट’ नियुक्ति-पत्र

डिजिटल डेस्क नागपुर। जिला परिषद में 61 अनुकंपा उम्मीदवारों को ‘ऑन द स्पॉट’ नौकरी दी गई। दरअसल, जिला परिषद सीईओ योगेश कुंभेजकर ने पात्र उम्मीदवारों को समुपदेशन के लिए बुलाया और तत्काल वहीं हाथ में नियुक्ति-पत्र दे दिए। उम्मीदवार भी दंग रह गए। उनका खुशी का ठिकाना नहीं रहा। 

परेशानी से झटके में मुक्ति : सरकारी सेवा में ऑन ड्यूटी मृत्यु होने पर एक वारिस को अनुकंपा आधार पर नौकरी दी जाती है। मगर मृत कर्मचारियों के वारिसों को नौकरी के लिए सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने पड़ते हैं। समुपदेशन के लिए पहुंचे उम्मीदवारों ने सोचा भी नहीं था कि उन्हें इतने जल्दी नियुक्ति-पत्र मिलेंगे। इससे पहले भी 68 अनुकंपा उम्मीदवारों को नियुक्ति दी गई थी।

उम्मीदवारों के आवेदनों की पड़ताल की गई  : अनुकंपा पर नियुक्त किए गए कर्मचारी साल 2008 से नौकरी की प्रतीक्षा कर रहे थे। जिला परिषद के सभी विभागों में प्राप्त आवेदनों की पड़ताल की गई। उम्मीदवारों की शैक्षणिक पात्रता के अनुसार, रिक्त पदों का ब्योरा लेकर पद भरने की प्रक्रिया पर अमल किया गया। 22 सितंबर को जिला परिषद के आबासाहब खेलकर सभागृह में उम्मीदवारों को समुपदेशन के लिए बुलाया गया। रिक्त पद और आवश्यक पात्रता की जानकारी प्रोजेक्टर पर डिस्प्ले कर उम्मीदवारों की पसंद के अनुसार पदस्थापना की गई। समुपदेशन प्रक्रिया में एडिशनल सीईओ डॉ. कमलकिशोर फुटाने, मुख्य लेखा व वित्त अधिकारी प्रिया तेलकुंटे, सामान्य प्रशासन विभाग डिप्टी सीईओ अनिल कीटे, पंचायत विभाग डिप्टी सीईओ प्रमिला जाखलेकर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. दीपक सेलोकर, महिला व बाल विकास विभाग डिप्टी सीईओ लखोटे, जिला जलसंधारण अधिकारी सयाम, शिक्षणाधिकारी चिंतामण वंजारी, उपअभियंता (यांत्रिकी) निलेश मानकर आदि सहभागी हुए।

इन पदों पर दी नियुक्ति
कनिष्ठ सहायक : 23
वरिष्ठ सहायक : 2
कनिष्ठ सहायक (लेखा) : 10
स्थापत्य अभियांत्रिकी सहायक : 2
शिक्षण सेवक : 12
आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक : 1
कनिष्ठ अभियंता (यांत्रिकी) : 1
अनुबंधित ग्रामसेवक : 10
 

Created On :   23 Sept 2021 2:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story