- Home
- /
- 26 जनवरी के मौके पर CBI के संयुक्त...
26 जनवरी के मौके पर CBI के संयुक्त निदेशक रमनीश गीर को राष्ट्रपति करेंगे पुलिस पदक से सम्मानित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। 73वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति की ओर से सीबीआई के संयुक्त निदेशक रमनीश गीर को विशिष्ठ सेवा के लिए पुलिस पदक सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। गौरतलब है कि 1994 बैच के आईपीएस अफसर रमनीश गीर’ कई हाई प्रोफाइल मामलों की जांच कर चुके हैं और वे वर्तमान में भोपाल जोन और हैदराबाद जोन के प्रमुख हैं।
2019 से देख रहे हैं भोपाल जोन
रमनीश केंद्रीय जांच ब्यूरो में सीधे डीएसपी पद पर भर्ती हुए थे और अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने अनेक भ्रष्टाचार से संबंधित बड़े मामलों को सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुंचाया। यहां तक कि उन्होंने जिन लोगों को गिरफ्तार किया उनमें से एक प्रभावशाली नौकरशाह को उस वक्त गिरफ्तार किया था। जब तत्कालीन प्रधानमंत्री का ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी लगने जा रहा था।
रमनीश गीर साल 2019 में भोपाल जोन में शामिल हुए थे। रमनीश गीर वर्तमान में कई उच्च न्यायालयों और सर्वोच्च न्यायालय में संदर्भित मामलों की जांच कर रहे हैं। सबसे प्रमुख रूप से, इसमें पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा की जांच शामिल है।
राष्ट्रपति पद से पहले भी हो चुके सम्मानित
गौरतलब है कि रमनीश गीर को पहले भी राष्ट्रपति द्वारा मेधावी सेवा के लिए भारतीय पुलिस पदक से सम्मानित किया जा चुका है। साथ ही उनको सर्वश्रेष्ठ जांच अधिकारी के लिए संयुक्त राष्ट्र शांति पदक और सीबीआई स्वर्ण पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है।
Created On :   25 Jan 2022 2:51 PM GMT