भ्रष्टाचार के मुद्दे पर छत्तीसगढ़ में सियासत गरमाई सीएम बघेल और एक्स सीएम रमन सिंह के बीच डिजिटल प्लेटफॉर्म पर छिड़ी जंग

On the issue of corruption, politics heats up in Chhattisgarh between CM Baghel and X CM Raman Singh on a digital platform
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर छत्तीसगढ़ में सियासत गरमाई सीएम बघेल और एक्स सीएम रमन सिंह के बीच डिजिटल प्लेटफॉर्म पर छिड़ी जंग
छत्तीसगढ़ राजनीति भ्रष्टाचार के मुद्दे पर छत्तीसगढ़ में सियासत गरमाई सीएम बघेल और एक्स सीएम रमन सिंह के बीच डिजिटल प्लेटफॉर्म पर छिड़ी जंग

डिजिटल डेस्क, रायपुर। 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में ‘भ्रष्टाचार’ बड़ा मुद्दा बन गया है। कांग्रेस और भाजपा केे बीच इसे लेकर खुल कर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जाने लगे हैं। फिलहाल डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सीएम भूपेश बघेल और एक्स सीएम डॉ. रमन सिंह के बीच ‘भ्रष्टाचार’ को लेकर जंग छिड़ी हुई है।

तीन दिन पहले छग के कोल व्यापारियों सहित सीए व कुछ अधिकारियों के यहां ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा मारे गये छापे के बाद शुक्रवार शाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर के प्रियदर्शिनी सहकारी बैंक घोटाले के एक आरोपी के नार्को टेस्ट का वीडियो जारी किया। इसके साथ उन्होंने लिखा ‘हियर इज स्पेशल प्री दिवाली गिफ्ट फॉर भ्रष्टाचार के अंतरराष्ट्रीय पितामह’। इस वीडियो में इंदिरा प्रियदर्शिनी महिला सहकारी बैंक घोटाले की कहानी और एक आरोपी उमेश सिन्हा के नार्को टेस्ट का वीडियोग्राफी का हिस्सा है।

सामने आया था रमन सिंह का नाम

यह घोटाला 2007 में बैंक बंद होने के बाद सामने आया था। आरोप है कि बैंक प्रबंधन और संचालक मंडल ने 54 करोड़ रुपयों का हेरफेर कर लिया था। इस मामले में आंदोलनों के बाद एफआईआर हुई। पुलिस ने प्रबंधन से जुड़े कई लोगों को गिरफ्तार किया लेकिन सभी जमानत पर बाहर आ गए। उसी दौरान पुलिस ने बैंक के प्रबंधक उमेश सिन्हा का नार्को टेस्ट कराया था।

इसमें उसने बताया था कि मामले को दबाने के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित तत्कालीन गृह एवं सहकारिता विभाग के मंत्री रामविचार नेताम, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और अमर अग्रवाल को  चार करोड़ रुपए दिए गए थे। इसमें तत्कालीन डीजीपी ओपी राठौर को भी एक करोड़ रुपए दिए जाने की बात आई थी। छत्तीसगढ़ पुलिस ने नार्को टेस्ट की यह सीडी कभी न्यायालय में पेश ही नहीं की। 2013 में यह सीडी बाहर आई और छत्तीसगढ़ की राजनीति में बड़ा बवाल मचा था।

तीन घंटे बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने दिया जवाब

मुख्यमंत्री बघेल के ट्वीट के करीब तीन घंटे बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ में चल रहे छापे को लेकर ईडी की प्रेस विज्ञप्ति साझा की। उन्होंने लिखा ‘यह लो 25 रुपया प्रति टन का साक्ष्य। आगे की कार्रवाई के लिए तैयारी कर लें साथ ही अब माफी भी मांग लीजिए। सारे नाम सामने आएंगे, सारे भ्रष्टाचार उजागर होंगे, सच सामने आएगा, सब सामने आएगा’।

ईडी की कार्रवाई पर कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने

ईडी द्वारा मारे गए छापे को लेकर अब कांग्रेस तथा भाजपा आमने-यामने हैं। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में चल रही ईडी की कार्रवाई को भाजपा की साजिश बताया है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, रमन सिंह ने दो दिन पहले पत्रकार वार्ता में जिन बातों को कहा था वो आज ईडी दोहरा रही है।

इनके बयानों से ऐसा लग रहा ईडी ने रमन सिंह और भाजपा की ओर से लिखी गई पटकथा को अंजाम देने के लिए सारी कवायद की है। कांग्रेस के इन आरोपों का जवाब देते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि भाजपा अपनी लड़ाई लडऩे में सक्षम है। भाजपा को किसी एजेंसी का सहारा लेने की कोई जरूरत नहीं है। जांच एजेंसी स्वतंत्र रूप से काम करती हैं। उनके काम पर वाद-प्रतिवाद करने का कोई प्रश्न ही नहीं है।’

Created On :   15 Oct 2022 8:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story