पहले दिन 45 वर्ष से अधिक उम्र के 6 हजार 573 लोगों को लगा टीका : टीका लगवाने स्वास्थ्य केन्द्रों में पहुंच रहे हैं लोग, केन्द्रों में की गई है पर्याप्त व्यवस्था!
डिजिटल डेस्क | 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को कोविड-19 का टीका लगाने की शुरूआत हो चुकी है। 1 अप्रैल को 192 सेशन साईट के माध्यम से 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को 6 हजार 573 लोगों को पहला डोज तथा 238 लोगों को दूसरा डोज लगाया गया। वहीं 02 अप्रैल को 8 हजार 962 लोगों को पहला डोज तथा 280 लोगों को दूसरा डोज लग चुका है। जागरूकता बढ़ने से लोग परिजनों को लेकर उत्सुकता के साथ टीकाकरण केन्द्र पहुंच रहे हैं। टीकाकरण केन्द्रों में प्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीम वैक्सीनेशन में पूर्ण सहयोग करने के साथ-साथ लोगों को टीका लगने के बाद भी बचाव के उपाय को अपनाने की समझाईश दे रहे हैं।
जिले में समस्त विकासखण्डों के सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों सहित हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है। जिले में कोविड-19 के संक्रमण के प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से कोविड-19 का टीकाकरण कार्य अभियान के रूप में चलाया जा रहा है। जिले में 16 जनवरी से टीकाकरण प्रारंभ किया गया जिसके अंतर्गत पहले हेल्थ केयर वर्कर का, 6 फरवरी से फ्रंटलाइन वर्कर तथा 1 मार्च से 60 साल से अधिक व 45 साल से 59 वर्ष के को-मॉर्बिड व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा था। शासन के निर्देशानुसार 1 अप्रैल से 45 वर्ष के ऊपर सभी व्यक्तियों का टीकाकरण प्रारंभ किया गया है।
Created On :   3 April 2021 2:22 PM IST