पूर्व विधायक व नगरसेवकाें की शिकायत पर जिलाधिकारी ने फौरन किया निरीक्षण

On the complaint of former MLA and corporators, the District Magistrate immediately inspected
पूर्व विधायक व नगरसेवकाें की शिकायत पर जिलाधिकारी ने फौरन किया निरीक्षण
वाशिम का टेंपल गार्डन पूर्व विधायक व नगरसेवकाें की शिकायत पर जिलाधिकारी ने फौरन किया निरीक्षण

 डिजिटल डेस्क, वाशिम। करोड़ों रुपए खर्च कर पिछले 8 वर्षो से तैयार हो रहे स्थानीय टेम्पल गार्डन को लेकर मिली शिकायत के बाद जांच शुरु हो चुकी है । पूर्व विधायक विजय जाधव तथा नगरसेवक अमित मानकर द्वारा जिलाधिकारी को निवेदन देने के बाद दूसरे ही दिन उपविभागीय अधिकारी ने टेम्पल गार्डन का प्राथमिक निरीक्षण किया । ताबडतोड़ हो रही कार्रवाई से भ्रष्टाचार करनेवालों में हड़कम्प मच गया  है।

निधि मिलने के बावजूद कार्य अधूरा

पूर्व विधायक विजय जाधव व नगरसेवक अमित मानकर ने जिलाधिकारी शण्मुगराजन एस. को सौंपे गए ज्ञापन में अवगत कराया कि वैशिष्टपूर्ण योजना  अंतर्गत वाशिम शहर के सर्वे नम्बर 534 के टेम्पल गार्डन में शुरु विविध कार्य तथा नाट्यगृह कार्य के लिए वर्ष 2012 व 2014 में प्रशासकीय मंजूरी समेत निधी उपलब्ध होने के बावजूद वर्ष 2021 तक इन विविध कार्यों में से एक भी काम पूर्ण नहीं हुआ और उनके उपयोगिता प्रमाणपत्र नगर परिषद ने नहीं दिए । जो काम अपूर्ण है उनका दर्जा निकृष्ट होने से इन कार्यों की जांच सक्षम अधिकारियों से न करवाते हुए ठेकेदार को बिल अदा किए गए । नाट्यगृह के निर्माणकार्य को वर्ष 2012 में प्रशासकीय मंजूरी मिली और वर्ष 2014 में कार्य की निविदा दी गई लेकिन अब तक यह काम पूर्ण नहीं हो पाया है ।

अनियमितता हुई लेकिन कार्रवाई नहीं

सम्बंधित कार्य में नाट्यगृह का निर्माणकार्य करना, वातानुकूलित विभाग, ध्वनि प्रक्षेपण की व्यवस्था करना, स्टेज लाइट व स्टेज क्राफ्ट का काम करना, फर्नीचर व्यवस्था करना, अंतरिक सजावट का काम होना अपेक्षित था लेकिन 9-10 वर्ष का समय बीतने के बावजूद यह काम अपूर्ण अवस्था में दिखाई दे रहा है । स्टेज लाइट व स्टेज क्राफ्ट की फर्निचर व्यवस्था करने के कार्य की पुन: निविदा निकालने की प्रक्रिया नगर परिषद ने की लेकिन काम की देरी के लिए जवाबदार रहनेवाली विभाग व अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई । इस कारण दोषियों की जांच कर उन पर कार्रवाई की मांग ज्ञापन में की गई । पूर्व विधायक विजय जाधव तथा नगरसेवक अमित मानकर द्वारा ज्ञापन सौंपने के बाद जिलाधिकारी शण्मुगराजन एस. ने तत्काल दखल लेते हुए उपविभागीय अधिकारी को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं ।  

Created On :   27 Aug 2021 3:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story