महात्मा गांधी की 152वीं जयंती पर "मद्य निषेध सप्ताह" का आयोजन 2 से 8 अक्टूबर को!

On the 152nd birth anniversary of Mahatma Gandhi, Alcohol Prohibition Week was organized from 2 to 8 October!
महात्मा गांधी की 152वीं जयंती पर "मद्य निषेध सप्ताह" का आयोजन 2 से 8 अक्टूबर को!
मद्य निषेध सप्ताह महात्मा गांधी की 152वीं जयंती पर "मद्य निषेध सप्ताह" का आयोजन 2 से 8 अक्टूबर को!

डिजिटल डेस्क | सिवनी महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर प्रदेश में 2 से 8 अक्टूबर तक "मद्य निषेध सप्ताह" मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य समाज में बढ़ती हुई मद्यपान और नशीली दवा, मादक पदार्थो के दुष्परिणामों से युवाओं विद्यार्थियों व समाज को अवगत कराया जाकर, नशा सेवन प्रवृत्ति की रोकथाम के लिये जनजागृति एवं चेतना निर्माण किया जा सकें।

भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा "नशामुक्त भारत अभियान" प्रारंभ किया गया जिसमें उपचार व परामर्श तथा जनजागृति संबंधी कार्य किया जाना है, ताकि लोग नशामुक्त्‍िा की ओर प्रेरित हो सके। वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत रखते हुये शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अंतर्गत जिले में "मद्य निषेध सप्ताह" 2 से 8 अक्टूबर 21 तक विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

Created On :   1 Oct 2021 5:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story