11 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे महाकाल लोक का उद्घाटन, विदेशों में भी होगी गूंज 

On October 11, PM Narendra Modi will inaugurate Mahakal Lok, there will be resonance in foreign countries too
11 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे महाकाल लोक का उद्घाटन, विदेशों में भी होगी गूंज 
उज्जैन 11 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे महाकाल लोक का उद्घाटन, विदेशों में भी होगी गूंज 

डिजिटल डेस्क,भोपाल।  11 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी उज्जैन में महाकाल लोक का उद्घाटन करेंगे। जिसकी गूंज विदेशी में भी दिखाई देगी। इसके लिए बीजेपी ने पार्टी स्तर पर तैयारी कर ली है। दरअसल बीजेपी के विदेश संपर्क विभाग ने 40 देशों के एनआरआई के साथ की वर्चुअल मीटिंग की। जिसमें खुद प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह जुड़े हुए थे। वर्चुअल मीटिंग में फैसला लिया गया कि 40 देशों में श्री महाकाल लोक परिसर के लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। 

मध्य प्रदेश बीजेपी देगी लाइव लिंक

वर्चुअल मीटिंग में कहा गया कि मध्य प्रदेश बीजेपी 40 देशों के एनआरआई को कार्यक्रम की लाइव लिंक उपलब्ध कराएगी और उन देशों में भी कार्यक्रम को बड़ी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। वहीं विदेशों के मंदिरों में लोकार्पण के अवसर पर उत्सव मनाया जाएगा और मंदिरों में दीप जलाए जाएंगे। मध्य प्रदेश बीजेपी की पहल के लिए एनआरआई ने धन्यवाद दिया है।  

बता दें वर्चुअल मीटिंग में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और बीजेपी विदेश संपर्क विभाग के सह संयोजक सुधांशु गुप्ता शामिल रहे। इस वर्चुअल मीटिंग में यूएसए, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, यूके, यूएई, कनाडा हॉलैंड कुवैत के एनआरआई जुड़े थे। 

Created On :   10 Oct 2022 8:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story