- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- नरसिंहपुर
- /
- 19 मई को नरसिंहपुर जिले में हुआ...
19 मई को नरसिंहपुर जिले में हुआ 1768 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन!
डिजिटल डेस्क | नरसिंहपुर नरसिंहपुर जिले में बुधवार 19 मई को 1768 नागरिकों को कोविड- 19 का टीका लगा। इसमें से 60 वर्ष से अधिक आयु के 174 नागरिकों को प्रथम एवं 11 को द्वितीय डोज दिया गया। 45 से 60 वर्ष तक की आयु वर्ग के सभी नागरिकों को टीका लगाया जा रहा है, जिसमें 492 लोगों को प्रथम व 37 लोगों को द्वितीय डोज दिया गया।
45 वर्ष से अधिक आयु वाले स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी को 2 को द्वितीय डोज और फ्रंट लाइन वर्कर्स में एक को प्रथम डोज व एक को द्वितीय डोज लगाया गया। 18 से 44 वर्ष तक के 1050 नागरिकों को 9 स्थानों पर लगे कोविड- 19 के टीके 18 से 44 आयु वर्ग के नागरिकों को 19 मई 2021 को कोविड- 19 का टीका जिले में 9 स्थानों पर लगाया गया।
इनमें एमएलबी स्कूल नरसिंहपुर 1 में 137, एमएलबी स्कूल नरसिंहपुर 2 में 190, सुखदेव भवन गाडरवारा में 143, शासकीय उत्कृष्ट स्कूल सांईखेड़ा में 89, शासकीय उत्कृष्ट स्कूल गोटेगांव में 95, शासकीय उत्कृष्ट स्कूल करेली में 140, हायर सेकेण्डरी स्कूल तेंदूखेड़ा मे 92, एनटीपीसी गांगई में 80 और हायर सेकेण्डरी बालक स्कूल सालीचौका में 84 नागरिकों को लगाया गया। इन 9 संस्थाओं में 997 को कोविड- 19 के प्रथम टीके लगे।
Created On :   20 May 2021 2:19 PM IST