धम्मचक्र अनुप्रवर्तन दिवस 15-16 को, तैयारी में जुटा प्रशासन 

On Dhammachakra monitoring day 15-16, the administration in preparation
धम्मचक्र अनुप्रवर्तन दिवस 15-16 को, तैयारी में जुटा प्रशासन 
भारी वाहनों के शहर में प्रवेश पर पाबंदी  धम्मचक्र अनुप्रवर्तन दिवस 15-16 को, तैयारी में जुटा प्रशासन 

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर ।  शहर में दीक्षाभूमि मैदान डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर महाविद्यालय, चंद्रपुर में 15 व 16 अक्टूबर को धम्मचक्र अनुप्रवर्तन दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में जिला तथा जिले के बाहर से बड़े पैमाने पर अनुयायी आते हैं। इस दौरान यातायात परिवहन की समस्या निर्माण न हो, कानून-व्यवस्था बनाये रखने चंद्रपुर शहर से दीक्षाभूमि परिसर की ओर जानेवाले मार्ग में 15 अक्टूबर तक सुबह 8 बजे से 17 अक्टूबर सुबह 8 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों के मार्ग में बदलाव करने के साथ भारी वाहनों पर पाबंदी लगाई गई है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक अरविंद सालवे ने दी। 15 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से 17 अक्टूबर सुबह 8 बजे तक नागपुर से चंद्रपुर आनेवाले भारी वाहन होटल कुंदन प्लाजा के पहले रोककर रखेंगेे। मूल से नागपुर की ओर जानेवाले भारी वाहन एम.ई.एल नाका चौक के पास रुकेंगे। बल्लारशाह से नागपुर की ओर जानेवाले वाहन बंगाली कैम्प के पहले डीआरसी बंकर, 
बायपास मार्ग पर रुकेंगेे। दीक्षाभूमि मार्ग पर अनुयायियों की भीड़ देखकर आवश्यकता अनुसार इन प्रवेश बंदी में शिथिलता दी जाएगी। 
पुराने वरोरा नाका चौक से आंबेडकर महाविद्यालय-मित्र नगर चौक, टीबी हॉस्पीटल तक का मार्ग सभी वाहनों के लिए बंद किया जा रहा है। पानी टंकी, विश्रामगृह, वरोरा नाका यह मार्ग सभी वाहनों के लिए दोनों ओर से बंद रहेगा। नागपुर से शहर की ओर जानेवाले वाहन वरोरा नाका-उड़ान पुल, सिद्धार्थ होटल, बस स्थानक, प्रियदर्शनी चौक से शहर में जाएंगे। रामनगर, मित्रनगर, आकाशवाणी, स्नेहनगर व वड़गांव परिसर में रहने वाले नागरिकांे ने अपने वाहन पानी टंकी, दवा बाजार, संत केवलराम चौक, दाताला मार्ग से आवागमन करें। 
 

Created On :   11 Oct 2022 2:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story